#RajasthanNews: बस ट्रक की टक्कर से दो यात्रियों की मौत, छह घायल | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
भरतपुर। राजस्थान में भरतपुर के सेवर थाना क्षेत्र में आगरा-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 21 पर ट्रक और लोक परिवहन की बस की टक्कर में दो यात्रियों की मौत हो गयी, जबकि छह से ज्यादा लोग घायल हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मथुरा की तरफ से आ रहा ट्रक राष्ट्रीय सरसो अनुसंधान केंद्र के पास बयाना से भरतपुर की तरफ जा रही बस से टकराते हुये एक मकान से टकरा गया। इससे रेलवे कर्मचारी प्रताप सिंह (57) और लोक परिवहन बस ड्राइवर हरभान (35) की मौत हो गयी। हादसे में छह लोग घायल हो गये, जिन्हें आरबीएम हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है।