#RajasthanNews : क्रिकेट पर करोड़ों रुपये के सट्टे लगवाने का आरोपी गिरफ्तार | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
कोटा। राजस्थान में कोटा के उद्योग नगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने क्रिकेट पर सट्टा लगाने के आरोप में बुधवार को एक सटोरिये को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक (शहर) डाॅ अमृता दुहन ने बताया कि उसके पास से क्रिकेट पर सट्टा में लगाये गये 21 करोड़ रुपये से भी अधिक का हिसाब मिला है। उन्होंने बताया कि मुखबिरों के जरिये शिवाजी नगर स्पेशल के एक मकान में टी-20 वर्ल्ड कप के मैचों पर बड़े पैमाने पर सट्टा लगाने की जानकारी मिली थी।