#PunjabNews : गर्मी के चलते स्कूलों की 30 जून तक बढ़ायी गयीं छुट्टियां | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
चंडीगढ़। पंजाब सरकार ने भीषण गर्मी के चलते सभी सरकारी/सहायता प्राप्त और निजी स्कूलों में 21 जून से 30 जून तक ग्रीष्मकालीन छुट्टियों को बढाये जाने की घोषणा की है। जिला शिक्षा अधिकारी हरजीत सिंह लुधियाना की ओर से स्कूलों को नए निर्देश जारी किए गए हैं। इस संबंध में एक पत्र जारी किया गया है.जिसमें लिखा है कि मौसम विभाग द्वारा जारी गर्मी की चेतावनी को ध्यान में रखते हुए और बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए छुट्टियों की घोषणा की गई है।