#PrayagrajNews : थरवई-सरायचंडी स्टेशन के बीच बनेगा आरयूबी | #NayaSaveraNetwork
- भारतीय किसान यूनियन मांग रेलवे प्रशासन ने मानी
नया सवेरा नेटवर्क
प्रयागराज. थरवई और सरायचंडी रेलवे स्टेशन के बीच नागरिकों के आवागमन के लिए रेलवे लाईन के नीचे से सबवे (आरयूबी) बनाने की मांग भारतीय किसान यूनियन द्वारा की जा रही थी, जिसे 15 माह बाद रेलवे प्रशासन ने मान्य करते हुए यूनियन के प्रयागराज संभागीय अध्यक्ष लालचंद यादव को पत्र दिया है. जिसके बाद उक्त क्षेत्र के किसानों ने रेल रोको आंदोलन को स्थगित कर दिया है.
उक्त मामले में उत्तर रेलवे, लखनऊ के सीनियर मंडल अभियंता-(VI) इंद्र कुमार ने यादव को पत्र दिया है. जिसमें उन्होंने लिखा है कि ऊपर उल्लिखित मामले की उनके कार्यालय द्वारा समीक्षा की गई है और उपरोक्त स्थान पर आरयूबी की व्यवहार्यता के लिए फिर से संयुक्त साइट सर्वेक्षण किया गया है. जिसमें यह पाया गया है कि वहां पर कुछ वैकल्पिक विधि/उन्नत तकनीक का उपयोग करके आरयूबी को बनाया जा सकता है, जिसके आधार पर आरयूबी के लिए प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है और इसे रेलवे बोर्ड के कार्य कार्यक्रम में प्रस्तावित किया गया है. रेलवे बोर्ड की मंजूरी के बाद आरयूबी बनाया जाएगा. प्रस्ताव में किसी भी प्रगति के संबंध में अतिरिक्त जानकारी सूचित की जाएगी. गौरतलब है कि उक्त आंदोलन को सफल बनाने में यूनियन के पदाधिकारी शिवकुमार पांडे, यदुवंश यादव और स्थानीय लोगों ने लालचंद यादव का पूरा सहयोग किया.