#AzamgarhNews : पुलिस ने बरामद किया 139 मोबाइल, किया स्वामियों को सुपुर्द| #NayaSaveraNetwork

#AzamgarhNews : पुलिस ने बरामद किया 139 मोबाइल, किया स्वामियों को सुपुर्द| #NayaSaveraNetwork
  • 139 एंड्रायड फोन स्वामियों को किया गया सुपुर्द
  • 03 माह में बरामद हुए 261 मोबाइल फोन
  • 41 लाख रुपए है मोबाइल फोन की कीमत
  • 400 एंड्रायड मोबाइल 2024 में अब तक हुआ बरामद
  • 61 लाख रुपए है कीमत

नया सवेरा नेटवर्क

आजमगढ़। अगर आपका मोबाइल खो जाता है तो जल्दी मिलना मुश्किल हो जाता है। आपको थाने का चक्कर लगाना पड़ता है, लेकिन आजमगढ़ में ऐसा बिल्कुल नहीं है। आजमगढ़ साइबर सेल की टीम इतनी सक्रिय है कि खोए हुए मोबाइल फोन को ढूढ़कर उसके स्वामियों को सुपुर्द करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। यही वजह है कि 2024 में अब तक 61 लाख रुपए के कुल 400 मोबाइल फोन बरामद किए जा चुके हैं। रविवार को 139 एंड्रायड मोबाइल फोन बरामद किए गए जिसकी कीमत लगभग 20 लाख रुपए बताई जा रही है। इतनी बड़ी उपलब्धि पर एसपी आजमगढ़ अनुराग आर्य ने साइबर सेल की पूरी टीम की प्रशंसा की है।

CEIR पोर्टल पर होती है शिकायत
प्रेस को जारी विज्ञप्ति के अनुसार आजमगढ़ पुलिस द्वारा खोए हुए कुल 139 एण्ड्रायड मोबाइल फोन (कीमत लगभग 20 लाख रुपया) बरामद किया गया। 2024 में अब तक कुल 400 एण्ड्रायड मोबाइल फोन (कीमत लगभग 61 लाख रूपया) बरामद कर स्वामियों को सुपुर्द किया जा चुका है। पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य द्वारा माह फरवरी 2024 से गुमशुदा मोबाइल बरामदगी के लिए अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें गुमशुदा मोबाइल धारकों द्वारा सीईआईआर पोर्टल पर आनलाइन अपनी शिकायत दर्ज की जाती है।

#AzamgarhNews : पुलिस ने बरामद किया 139 मोबाइल, किया स्वामियों को सुपुर्द| #NayaSaveraNetwork
स्वामियों को सुपुर्द किए गए मोबाइल
आजमगढ़ पुलिस द्वारा माह फरवरी, मार्च व अप्रैल 2024 में कुल 261 एण्ड्रायड मोबाइल फोन (कीमत लगभग 41 लाख रुपये) बरामद कर मोबाइल फोन स्वामियों को सुपुर्द किये जा चुके है। माह मई 2024 में आजमगढ़ पुलिस द्वारा जनपद में खोए हुए कुल 139 एण्ड्रायड मोबाइल फोन (कीमत लगभग 20 लाख रुपए) को सीईआईआर पोर्टल के माध्यम से बरामद किया गया हैं।

रिजर्व पुलिस लाइन में स्वामियों को सौंपे गए फोन
2 जून 2024 को रिजर्व पुलिस लाइन सभागार आजमगढ़ में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन द्वारा बरामद एण्ड्रायड मोबाइल फोन प्रत्येक मोबाइल फोन स्वामियों को सुपुर्द किया गया। इस तरह 4 माह में कुल 400 एण्ड्रायड मोबाइल फोन (कीमत लगभग 61 लाख रुपए) को बरामद कर मोबाइल फोन स्वामियों को सुपुर्द किया गया है।


पूरी टीम की मेहनत का फल: आशीष पाण्डेय
साइबर सेल की पूरी टीम की मेहनत का फल आज सबके सामने हैं। मुझे इस बात की खुशी है कि मोबाइल स्वामी अपना खोया हुआ मोबाइल पाकर गदगद नजर आए। लोग आजमगढ़ पुलिस और साइबर सेल की टीम का आभार जता रहे थे। 2024 में अब तक 400 मोबाइल फोन बरामद किया गया है जो अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है।

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन


*प्रवेश प्रारम्भ-सत्र 2024-25 | निर्मला देवी फार्मेसी कॉलेज |(AICTE, UPBTE & PCI Approved) | Mob:- 8948273993, 9415234998 | नयनसन्ड, गौराबादशाहपुर, जौनपुर, उ0प्र0 | कोर्स - B. Pharma (Allopath), D. Pharma (Allopath) | द्विवर्षीय पाठ्यक्रम योग्यता, योग्यता - इण्टर (बायो/मैथ) And प्रवेश प्रारम्भ-सत्र 2024-25 | निर्मला देवी पॉलिटेक्निक कॉलेज | नयनसन्ड, गौराबादशाहपुर, जौनपुर, उ0प्र0 | ● इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग | ● इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग | ● सिविल इंजीनियरिंग | ● मैकेनिकल इंजीनियरिंग ऑटो मोबाइल | ● मैकेनिकल इंजीनियरिंग प्रोडक्शन | ITI अथवा 12 पास विद्यार्थी सीधे | द्वितीय वर्ष में प्रवेश प्राप्त करें। मो. 842397192, 9839449646 | छात्राओं की फीस रु. 20,000 प्रतिवर्ष | #NayaSaveraNetwork*
Ad

*ADMISSION OPEN | S S PUBLIC SCHOOL | A Co-Educational School, Affiliated to CBSE New Delhi for Senior Secondary Education (10+2) | Affiliation No.: 2132085 | You Give Us Raw We Will transform them as..! AN EXPERT | 7380691111, 9453567111 | SIDDIQPUR, JAUNPUR-222003 | Follow us on: https://www.facebook.com/sspublicjnp@sspinp | https://instagram.com/sspublicschool_jnp | Website: www.sspublicschoolinp.com | #NayaSaveraNetwork*
Ad


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ