#VaranasiNews: मिर्जामुराद थाना में हुई पीस कमेटी की मीटिंग | #NayaSaveraNetwork

  • एसीपी ने आपसी सौहार्द के साथ बकरीद मनाने की अपील

नया सवेरा नेटवर्क

वाराणसी। मिर्जामुराद थाना परिसर में रविवार की शाम आगामी बकरीद के मद्देनजर पीस कमेटी की मीटिंग हुई। इसमें सुरक्षा और व्यवस्था को लेकर चर्चा की गई। एसीपी राजातालाब ने अजय श्रीवास्तव ने लोगों से सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्योहार मनाने की अपील की।  उन्होंने कहा कि त्योहार के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा या अप्रिय घटना से बचने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। लोगों से आग्रह किया कि वे त्योहार को शांतिपूर्ण ढंग से मनाएं और प्रशासन के साथ सहयोग करें। थाना प्रभारी ने बताया कि त्योहार के दौरान संवेदनशील इलाकों में विशेष निगरानी रखी जाएगी। 

इसके अलावा, पुलिस ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें। अफवाह से बचने की जरूरत है। किसी भी प्रकार के शांतिभंग करने वालों को क्षम्य नहीं किया जायेगा। संभ्रांत व्यक्तियों ने भी इस दौरान समुदाय के बीच सौहार्दपूर्ण संबंध बनाए रखने और आपसी सहयोग की महत्ता पर जोर दिया। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि त्योहार के दौरान स्वच्छता और सफाई का विशेष ध्यान रखा जाएगा। और अमन चैन के साथ त्यौहार मनाया जाएगा। एसीपी ने अंत में सभी को बकरीद की अग्रिम मुबारकबाद दी।


*Admission Open : Nehru Balodyan Sr. Secondary School | Kanhaipur, Jaunpur | Contact: 9415234111, 9415349820, 94500889210 | NayaSaveraNetwork*
Ad


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन


*प्रवेश प्रारम्भ-सत्र 2024-25 | निर्मला देवी फार्मेसी कॉलेज |(AICTE, UPBTE & PCI Approved) | Mob:- 8948273993, 9415234998 | नयनसन्ड, गौराबादशाहपुर, जौनपुर, उ0प्र0 | कोर्स - B. Pharma (Allopath), D. Pharma (Allopath) | द्विवर्षीय पाठ्यक्रम योग्यता, योग्यता - इण्टर (बायो/मैथ) And प्रवेश प्रारम्भ-सत्र 2024-25 | निर्मला देवी पॉलिटेक्निक कॉलेज | नयनसन्ड, गौराबादशाहपुर, जौनपुर, उ0प्र0 | ● इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग | ● इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग | ● सिविल इंजीनियरिंग | ● मैकेनिकल इंजीनियरिंग ऑटो मोबाइल | ● मैकेनिकल इंजीनियरिंग प्रोडक्शन | ITI अथवा 12 पास विद्यार्थी सीधे | द्वितीय वर्ष में प्रवेश प्राप्त करें। मो. 842397192, 9839449646 | छात्राओं की फीस रु. 20,000 प्रतिवर्ष | #NayaSaveraNetwork*
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ