#BiharNews: NEET काउंसलिंग 6 जुलाई से, काउंसलिंग पर रोक से सुप्रीम कोर्ट का साफ इनकार | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
पटना। सुप्रीम कोर्ट ने NEET काउंसलिंग पर रोक लगाने से फिर एक बार फिर साफ इनकार कर दिया है। वहीं अदालत ने मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम करवाने वाली संस्था नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) को नोटिस भी जारी कर दिया है। इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने नीट एग्जाम को रद्द करने और दोबारा परीक्षा की मांग वाली नई याचिकाओं को बाकी की पेंडिंग पड़ी याचिकाओं के साथ जोड़ दिया है।अब NEET के खिलाफ दायर इन सभी याचिकाओं पर अदालत आगामी 8 जुलाई को सुनवाई करेगी। ऐसे में 6 जुलाई से शुरू हो रही काउंसलिंग पर कोई फर्क पड़ता नही दिख रहा है। हालांकी कोर्ट ने यह भी कहा कि आखिरी सुनवाई के बाद यदि परीक्षा कैंसिल होती है तो काउंसलिंग भी खुद ही कैंसिल हो जाएगी।
दरअसल शुक्रवार यानी 21 जून को एक छात्र ने याचिका लगाई। उसका कहना था कि 773 कैंडिडेट्स बिना ग्रेस मार्क्स पाए फेल हुए हैं। ऐसे में अब पूरी परीक्षा रद्द कर दोबारा कराई जाए। 8 जुलाई को केस पर सुनवाई होनी है ऐसे में 6 जुलाई से शुरू हो रही काउंसलिंग भी 2 दिनों आगे बढ़ाई जाए। इस पर सुप्रीम कोर्ट ने काउंसलिंग पर रोक लगाने से साफ इनकार कर दिया। हालांकि, यह जरुर है कि, रीएग्जाम की मांग पर NTA को जवाब दाखिल करने के लिए 2 हफ्तों का समय दिया है।
गौरतलब है कि, मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET में कथित अनियमितताओं के खिलाफ बीते गुरुवार को विरोध प्रदर्शन और भी तेज हो गया। कई छात्र समूहों ने विरोध प्रदर्शन किया तथा विपक्ष ने सरकार पर हमला करते हुए कहा कि, पेपर लीक होना व्यापमं घोटाले का विस्तार है और इन परीक्षाओं में बैठने वाले अभ्यर्थियों का भविष्य बर्बाद हो रहा है। NEET पर बढ़ते विवाद के बीच यूजीसी-नेट को रद्द करने से अब राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) की बड़े पैमाने पर इम्तिहान आयोजित करने की क्षमता पर सवाल उठने लगे हैं।