नया सवेरा नेटवर्क
नयी दिल्ली। राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) ने ‘एअर इंडिया’ और ‘विस्तारा’ के विलय को बृहस्पतिवार को मंजूरी दे दी, जिससे दुनिया के सबसे बड़े विमानन समूहों में से एक के निर्माण का रास्ता साफ हो गया। नवंबर 2022 में घोषित विलय के बाद ‘सिंगापुर एयरलाइंस’ की ‘एअर इंडिया’ में 25.1 प्रतिशत हिस्सेदारी होगी। ‘विस्तारा’ ‘सिंगापुर एयरलाइंस’ और टाटा समूह का एक संयुक्त उद्यम है। एनसीएलटी की चंडीगढ़ पीठ ने 31 पन्नों के आदेश में ‘टैलेस’, ‘एअर इंडिया’ और ‘विस्तारा’ की ‘संयुक्त व्यवस्था योजना’ को मंजूरी दे दी है। ये सभी टाटा समूह का हिस्सा हैं। एअर इंडिया को इस साल के अंत तक विलय की प्रक्रिया पूरी हो जाने की उम्मीद है।
 |
Ad |
 |
Ad
|
 |
विज्ञापन
|