किसी भी कीमत पर शहर की शांति और सौहार्द को बिगड़ने नहीं दिया जाएगा – एड.रवि व्यास | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
भायंदर। मीरा रोड़ के नयानगर परिसर में गोहत्या और गोमांस प्रकरण के सामने आने के बाद आज युवा भाजपा नेता एडवोकेट रवि व्यास ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने इस विषय को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से भी बात की। साथ ही कुछ असामजिक तत्वों द्वारा शहर की शांति और सौहार्द को बिगाड़ने की कोशिश करने वाले लोगों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि किसी भी कीमत पर शहर की शांति और सौहार्द को भंग नहीं होने दिया जाएगा। एड व्यास ने कहा कि कानून सख्ती के साथ अपना काम कर रहा है। दोषियों को कड़ी सजा मिलना तय है।