नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई। महानगर की प्रतिष्ठित सामाजिक संस्था उत्तर भारतीय विकास समिति द्वारा कल बेहरामबाग, जोगेश्वरी पश्चिम स्थित कार्यालय पर महात्मा गांधी हाई स्कूल के सेवानिवृत्त शिक्षक बालचंद यादव बड़ेबाबू का सम्मान किया गया। इस अवसर पर बोलते हुए कार्यक्रम के संयोजक तथा समिति के कार्य अध्यक्ष समाजसेवी जेपी यादव ने कहा कि शिक्षक कभी सेवानिवृत नहीं होता वह अपनी अंतिम सांस तक अपने ज्ञान से समाज को आलोकित करता है। उन्होंने कहा कि बालचंद यादव आदर्श शिक्षक होने के साथ-साथ हमेशा समाज की मुख्य धारा से जुड़े रहे। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष वोटलाल सिंह, बरकत अली शेख, जाकिर मंसूरी अभिषेक सिंह, एस यादव, उमर साहब यादव, छोटेलाल पाठक, रामकरण यादव, संतोष यादव, रविकांत यादव, सुनील दुबे, यश यादव ,सुधीर यादव ,संतोष यादव, हनीफ कुरेशी, अनवर पटेल ,अनवर मंसूरी, जहूर आलम, एम यादव, राज गुप्ता, अवधेश यादव, प्रह्लाद सरोज, मुन्ना सिंह, बबलू यादव,शौकत नागौरी समेत अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ