#MumbaiNews: महाराष्ट्र के पूर्व न्यायिक मजिस्ट्रेट हिमांशु एम. देवकाते की कुछ कर गुजरने की जिद लाई रंग | #NayaSaveraNetwork
- जज बनने से पहले ही खड़ा किया करोड़ों का बिजनेस
नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई. देश की अदालतों पर केस को लेकर बड़ा बोझ है. जिसकी अपेक्षा कोर्ट में जजों की संख्या कम है. इतने दबाब में जजो पर कई बार काम का बोझ इतना बढ़ जाता है की उनकी पर्सनल लाइफ पर भी इसका असर पड़ता है. हालांकी इसके बाद भी कई जज है जो जनसेवा मे अपना पूरा समय देने के बाद भी अपने लिए अन्य विकल्पो को भी सफलतापूर्वक शुरु करते है. ऐसी ही कुछ कहानी है महाराष्ट्र के पूर्व न्यायिक मजिस्ट्रेट हिमांशु एम. देवकाते की.
20 मार्च 1997 को महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले में पैदा हुए हिमांशु देवकाते ने मुंबई के गर्वमेंट लॉ कॉलेज से LL.B की पढ़ाई पूरी की। उनके माता-पिता पुलिस विभाग/सरकारी कर्मचारी हैं। पढ़ाई पूरी करने के बाद हिमांशु 2021 में ठाणे जिला न्यायालय में न्यायाधीश के रूप में न्यायपालिका में शामिल हो गए.
20 मार्च 2016 को यानी की वकील बनने से पहले ही हिमांशु ने हिमांशु ग्रुप ऑफ़ कंपनीज की स्थापना की थी, इतने कम उम्र मे अपना खुद का बिजनस शुरु करना ही अपने आप मे एक बड़ा कदम होता है, हालांकी हिमांशु ने अपने इस सपने को साकार करने के लिए पूरी ताकत लगा दी. अपना बिजनस शुरु करने के कुछ सालो के भीतर ही हिमांशु ने हिमांशु एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड , हिमांशु रेस्ट्रो क्लब/पब , हिमांशु अपैरल्स टेक्सटाइल्स , अजमेरी फाउंडेशन जैसे संस्थानो की भी शुरुआत की. आज के समय मे इन सभी कंपनियो का कुल टर्नओवर 500 करोड़ से भी ऊपर है.