नया सवेरा नेटवर्क
लखनऊ। रहीमाबाद उपकेंद्र में मंगलवार को फीडर में तेज धमाके के साथ आग लग गई। इससे करीब रामनगर, बाकीनगर, ससपन सहित 150 गांव में बिजली सप्लाई ठप हो गई। मतगणना के दिन बिजली न आने से लोग परेशान हो गये और चुनाव नतीजे देखने के लिए इधर-उधर भटकते रहे। दोपहर बाद अधिकांश मोबाइल भी स्विच ऑफ हो गए। जूनियर इंजीनियर अजीत कुमार सिंह ने बताया कि शाम 6.30 बजे बिजली सप्लाई सामान्य हो गई। वहीं गोमतीनगर के नेहरू इन्क्लेव में दिन में कई बार बिजली की आवाजाही लगी रही। परेशान लोगों ने उपकेंद्र पर फोन किया। इसके बाद शाम को बिजली आपूर्ति सामान्य हुई।
0 टिप्पणियाँ