नया सवेरा नेटवर्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में मंगलवार को 80 लोकसभा सीटों पर आम चुनाव और चार विधानसभा क्षेत्र में हुए उप चुनाव के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हो गई। मतगणना पूरी होने के साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव समेत यूपी की 80 लोकसभा सीटों के 851 उम्मीदवारों की चुनावी किस्मत का फैसला होगा।
यूपी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा के अनुसार मतों की गिनती के लिए प्रदेश के 75 जिलों में 81 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं। राज्य में इस बार लोकसभा चुनाव में 56.92 प्रतिशत मतदान हुआ, जो 2019 के मतदान से 2.19 प्रतिशत कम है। पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार के मुताबिक, सुचारू रूप से मतगणना करने के लिए पर्याप्त संख्या में केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की भी तैनाती की गई है। मतगणना स्थल की सुरक्षा के लिए तीन स्तरीय व्यवस्था की गई है।लोकसभा की 80 सीट के लिए राज्य में सात चरणों में मतदान हुआ है। इन सीट पर कुल 851 उम्मीदवार मैदान में थे, जिनमें 771 पुरुष और 80 महिलाएं हैं। सबसे ज्यादा 28 उम्मीदवार घोसी लोकसभा क्षेत्र में और सबसे कम चार प्रत्याशी कैसरगंज लोकसभा क्षेत्र में चुनाव लड़ रहे हैं। आयोग के मुताबिक मतगणना विधानसभा क्षेत्रवार हो रही है और लोकसभा क्षेत्र में आने वाले विधानसभा क्षेत्रों के परिणाम का योग कर लोकसभा क्षेत्र का परिणाम घोषित किया जायेगा।
उत्तर प्रदेश में लोकसभा की कुल 80 सीटें हैं जो देश के अन्य राज्यों के मुकाबले सबसे ज्यादा हैं। मतों की गिनती 80 रिटर्निंग अधिकारी और 1581 सहायक रिटर्निंग अधिकारी द्वारा की जाएगी। लखनऊ पूर्व, ददरौल शाहजहांपुर, गैंसड़ी बलरामपुर तथा सोनभद्र जिले के दुद्धी आरक्षित विधानसभा क्षेत्रों में हुए उपचुनावों की भी मतगणना शुरू हो गई है। भारत निर्वाचन आयोग ने मतगणना के लिए 179 पर्यवेक्षकों को तैनात किया है। विधानसभा उपचुनावों के लिए मतों की गिनती चार रिटर्निंग अधिकारी और 26 सहायक रिटर्निंग अधिकारी द्वारा की जा रही है तथा मतगणना और सीलिंग की सारी कार्यवाही सीसीटीवी की निगरानी में है।
0 टिप्पणियाँ