#KolkataNews: कंचनजंगा एक्सप्रेस की मालगाड़ी से टक्कर, 5 लोगों की मौत | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
कोलकाता। पश्चिम बंगाल के जलपाईगुडी में मालगाड़ी और कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन की टक्कर हो गई। पेसेंजर ट्रेन कंचनजंगा एक्सप्रेस के दो डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। सीएम ममता बनर्जी ने हादसे पर दुख जताया है। पुलिस की ओर से ट्रेन हादसे में 5 लोगों की मौत की मौत हो गई। मौके पर पहुंचे अधिकारी व बचाव दल राहत व बचाव कार्य में जुटे हैं। पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिले में सोमवार सुबह कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन को एक मालगाड़ी ने पीछे से टक्कर मार दी, जिसके बाद हादसे में 3 डिब्बे पटरी से उतर गए। यह घटना आज सुबह करीब 8:45 बजे न्यू जलपाईगुड़ी जंक्शन से आगे कटिहार रेलवे डिवीजन के रंगापानी इलाके में हुई।
जानकारी में बताया जा रहा है कि यह ट्रेन सियालदह की ओर जा रही थी। पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सब्यसाची डे के अनुसार, “असम के सिलचर से कोलकाता के सियालदह के बीच चलने वाली कंचनजंगा एक्सप्रेस सियालदह जा रही थी, तभी उत्तर बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी के करीब स्थित रंगपानी स्टेशन के पास एक मालगाड़ी ने उसे पीछे से टक्कर मार दी। पहले दो यात्रियों की मौत की बात कही जा रही हैं, हालांकि मौत के आंकड़ों की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पा रही है।
इसके साथ-साथ अभी तक घायलों के आंकडों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पायी है। कटिहार डिविजनल रेलवे मैनेजर (डीआरएम) के अनुसार, 10 से 15 लोग हताहत हो सकते हैं, जबकि दर्जनों के घायल होने की खबर है। फिलहाल, मौके पर राहत व बचाव कार्य करने के लिए आपदा टीमें घटनास्थल पर पहुंच गई हैं। रिलीफ ट्रेन को भी मौके पर भेजकर पीड़ितों की मदद करने की कोशिश की जा रही है।