#KaushambiNews: कार डम्फर से टकराई,चार घायल | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
कौशांबी। सैनी क्षेत्र में कानपुर प्रयागराज राजमार्ग पर कार के डम्फर से टकराने से उसमे सवार दंपत्ति समेत चार लोग गंभीर रुप से घायल हो गये। पुलिस ने बताया कि झांसी के रहने वाले रामजीवन मिश्रा सोमवार कीशाम परिवार के साथ कार से बनारस से घर लौट रहे थे कि सैनी कोतवाली क्षेत्र के डोरमा गांव के पास कार के आगे चल रहे डंपर में उनकी कार पीछे से घुस गई हैं।