#KalyanNews: कमिश्नर के आदेश के बाद की गई कल्याण स्काईवॉक की सफाई | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
कल्याण। कल्याण ईस्ट स्काईवॉक साफ-सफाई के अभाव के कारण गंदा था। आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली की शिकायत पर कल्याण डोंबिवली मनपा आयुक्त डॉ. इंदुरानी जाखड़ के आदेश के बाद कल्याण पूर्व स्काईवॉक की सफाई की गई।पिछले कई महीनों से कल्याण ईस्ट स्काईवॉक कचरे से भरा हुआ था। स्वच्छता की उपेक्षा के कारण स्थिति दयनीय थी। यहां से सफर कर रहे आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली ने इस बारे में ट्वीट किया और फिर कमिश्नर डॉ. इंदु रानी जाखड़ को इसकी जानकारी दी। कमिश्नर ने तुरंत शिकायत पर संज्ञान लिया और संबंधित विभाग को आदेश जारी किया। इसके बाद चक्र घुमाए गए और स्काई वॉक, जो कई महीनों से अस्वच्छ था, पूरी तरह साफ हो गया।