#JaunpurNews : संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत | #NayaSaveraNetwork
मिठाई लाल सोनकर @ नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। जिले के सरपतहां थाना क्षेत्र के स्थानीय गांव निवासी प्रमोद कुमार प्रजापति 28 वर्ष पुत्र रामचंद्र गुरुवार की सुबह अपनी पत्नी से कहकर बाइक द्वारा दो साथियों के साथ शाहगंज जा रहा था कि लाइनबाजार थाना क्षेत्र के पाठक पेट्रोल पंप टंकी के पास अचेत अवस्था में पाया गया। स्थानीय लोगों की मदद से उसे एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक की पत्नी प्रीति जिला अस्पताल में ही इंटर्नशिप करती है। उसे देखते ही उसका रो-रोकर बुरा हाल हो गया। परिजनों को सूचना दी। परिजन भी जिला अस्पताल पहुंचे। मृतक जफराबाद थाना क्षेत्र के नाथूपुर गांव के पास मेडिकल चलाता था। डॉक्टरों ने जहर खाने का पुष्टि की है। अब सवाल यह उठता है कि उसने खुद जहर खाया या उसके साथियों ने उसे खिला दिया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
Tags:
Daily News
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live
News
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Jaunpur Update
Local News
recent