नया सवेरा नेटवर्क
शाहगंज, जौनपुर। वैदेही सखी शक्ति समिति के नेतृत्व में सरस्वती शिशु मन्दिर में ग्रीष्मकालीन कार्यशाला के द्वितीय दिवस पर संगीत से कार्यक्रम की शुरुवात हुई। सर्वप्रथम रागिनी ने वंदना गीत गाया। तत्पश्चात स्वाती अग्रहरी ने बच्चों को योग सिखाया। शाहगंज नगर के सुप्रसिद्ध गायक आचार्य विनोद जायसवाल ने बच्चों को संगीत के गुर सिखाए और ढोलक बजाना भी सिखाया। छोटी सी उम्र से ही सिंगर में एक अलग पहचान बनाने वाली प्रियांशी जायसवाल ने बच्चों को संगीत के बारे में बताया। कार्यक्रम में समाजसेवी राम पलट अग्रहरि, जिला सह प्रचारक सूरज जी, नगर सह कारवा हनुमान अग्रहरी, रौनक अग्रहरि, शिवम अग्रहरि, चन्दन अग्रहरि, अध्यक्षा नीतू मिश्रा, स्वाती अग्रहरि, धीरज पाटिल, भाजयुमो मंडल अध्यक्ष प्रियंका अग्रहरि, अनन्या अग्रहरि, रिया अग्रहरि, ममता जायसवाल, रागिनी, रजनी आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ