#JaunpurNews : विश्व को भारतीय संस्कृति की महत्त्वपूर्ण देन है योग: हृदय प्रसाद सिंह 'रानू' | #NayaSaveraNetwork
- समोधपुर पीजी कॉलेज में सामूहिक योग शिविर का हुआ आयोजन
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। गांधी स्मारक पीजी कॉलेज समोधपुर,जौनपुर में 10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून, 2024 को सामूहिक योग शिविर का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि गांधी स्मारक विद्यालय संकुल के प्रबंधक हृदय प्रसाद सिंह 'रानू'ने शिविर को संबोधित करते हुए कहा कि विश्व को भारतीय संस्कृति की महत्वपूर्ण दिन है योग। उन्होंने महाविद्यालय में दिनांक 15-21 जून, 2024 तक चलने वाले अमृत योग सप्ताह शिविर के समापन के अवसर पर उपस्थित सभी लोगों को नियमित योग, प्राणायाम, ध्यान करने की सलाह दी। प्राचार्य प्रोफेसर रणजीत कुमार पाण्डेय ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।
उन्होंने विद्यार्थियों को योग से अध्ययन के क्षेत्र में होने वाले लाभों को विस्तार से बताया। प्रोफेसर राकेश कुमार यादव ने विद्यार्थियों को योग के महत्व के बारे में बताया। अमृत योग सप्ताह के नोडल अधिकारी डॉ अविनाश वर्मा ने विगत 7 दिनों में योग शिविर के अंतर्गत की गई गतिविधियों का विस्तार से उल्लेख किया। कार्यक्रम का संचालन रोवर्स-रेंजर्स प्रभारी डॉ अवधेश कुमार मिश्रा ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ जितेन्द्र सिंह ने किया।
इस अवसर पर डॉ लालमणि प्रजापति, बिंद प्रताप सिंह, अखिलेश सिंह, डॉ संदीप सिंह, गंगा प्रसाद सिंह,पंकज कुमार, ध्रुव चौरसिया, राजेश सिंह, ज्वाला प्रसाद, इदरीश, शिवमंगल सोनी, संदीप कुमार यादव,आदि शिक्षक,कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live
News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News