#JaunpurNews : माउंट लिट्रा जी स्कूल में मनाया गया विश्व पर्यावरण दिवस | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। विश्व पर्यावरण दिवस पर माउंट लिट्रा जी स्कूल में हरा-भरा पेड़ लगाया गया। इस अवसर पर उपस्थित कर्मचारी, छात्रों को संबोधित करते हुए संस्थान के डायरेक्टर डॉ. अरविंद सिंह एवं विख्यात सिंह ने कहा कि हम जितना अधिक से अधिक पेड़ लगाएंगे उतनी ही हरियाली उत्पन्न होगी और जितनी हरियाली होगी उससे गर्मी का प्रभाव कम होगा। आज लोग एसी चला करके घरों में रह रहे हैं, जबकि छायादार वृक्ष लगा लें तो निश्चित रूप से उससे हमको सुखद अनुभूति प्राप्त होगी तथा हमारा वातावरण भी शुद्ध रहेगा एवं अच्छी हवा ताजी प्राप्त होती रहेगी।
इस अवसर पर सभी लोगों से अपील की गई कि अपने घर पर एक छायादार वृक्ष अवश्य लगाएं तथा पास-पड़ोस के लोगों को प्रेरित करें कि छायादार वृक्ष अवश्य लगाएं, जिससे गर्मी से निजात पाए जा सके तथा वातावरण शुद्ध बना रहे। इस अवसर पर विद्यालय के कर्मचारी श्रीमती शालिनी सिंह, मोहम्मद अब्बास, अभिषेक गुप्ता, अभिनव श्रीवास्तव, विद्यालय के संरक्षक दिनेश सिंह अन्य लोग उपस्थित थे।
Tags:
Daily News
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live
News
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Jaunpur Update
Local News
recent