#JaunpurNews : जिलाविद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर 6 जून को धरना-प्रदर्शन करेंगे शिक्षक | #NayaSaveraNetwork
- तदर्थ शिक्षकों के वेतन भुगतान हेतु 6 जून को जिलाविद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर उ0प्र0माध्यमिक शिक्षक संघ(ठकुराई गुट) करेगा धरना प्रदर्शन
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ-ठकुराई गुट के उपाध्यक्ष और मीडिया प्रभारी राजेश सिंह ने बताया कि वर्ष 2000 से पूर्व शिक्षकों के वेतन भुगतान को लेकर संगठन के प्रदेश संरक्षक रमेश सिंह के नेतृत्व में कल उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ जनपदीय कार्यकारिणी और तदर्थ शिक्षकों के साथ जिलाविद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर 11 बजे से धरने पर बैठेगा।
ज्ञातब्य है कि विगत 7 माह से जनपद के तदर्थ शिक्षकों का वेतन भुगतान बाधित है जिसको लेकर ये शिक्षक माननीय उच्च न्यायालय के शरण मे गए,जिसके सन्दर्भ में माननीय उच्च न्यायालय की प्रयागराज एवम लखनऊ दोनों पीठों ने कई आदेश इन शिक्षकों को सेवा में बनाये रखने एवम वेतन भुगतान के संदर्भ में कई आदेश जारी किया है,जिसके समादर में अन्य जनपदों में तदर्थ शिक्षकों का वेतन भुगतान किया जा रहा है परन्तु जनपद जौनपुर में जिलाविद्यालय निरीक्षक महोदय की हठधर्मिता के कारण इन शिक्षकों का वेतन भुगतान माननीय उच्च न्यायालय के आदेश के बावजूद भी नही किया जा रहा है,जिससे इन शिक्षकों के परिवार के भरण-पोषण पर भी बुरा प्रभाव पड़ रहा है।इस क्रम में पूर्व में संगठन ने जिलाधिकारी महोदय एवम जिलाविद्यालय निरीक्षक महोदय को पूर्व में भी ज्ञापन देकर वेतन भुगतान हेतु माँग की है। अतः संगठन ने आह्वान किया है कि बड़ी संख्या में शिक्षक साथी कल 11 बजे जिलाविद्यालय निरीक्षक कार्यालय-जौनपुर पहुंचकर अपनी धरना प्रदर्शन में सहभागिता करें।
Tags:
Daily News
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live
News
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Jaunpur Update
Local News
recent