#JaunpurNews : भोजपुरी फ़िल्म चुनरी के लाज की शूटिंग का हुआ शुभारंभ | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जफराबाद। भोजपुरी टेलीविजन इंड्रस्ट्री में सुर्खियों में रहने वाले जाने माने अभिनेता भोजपुरी अभिनेता संजय पांडे ने फिल्म चुनरी के लाज की शूटिंग के भव्य मुहूर्त पर फिल्म के विषय में जानकारी दी। इस फ़िल्म का शुभारंभ ज़िलें के जफराबाद क्षेत्र के सुल्तानपुर प्रथम के हरिबल्लमपुर के अरुणा तिवारी के मकान में हुआ । इस फ़िल्म के निर्देशक अरुण तिवारी है,जो अपने निर्देशन में कई फिल्में बना चुके है। ये फ़िल्म की शूटिंग श्री गणेशा प्रोडक्शन के बैनर तले हो रहा है।
भोजपुरी अभिनेता संजय पांडे रविकिशन,दिनेश लाल यादव निरहुआ, पवन सिंह, खेसारीलाल यादव के साथ तमाम फिल्मों में काम कर चुके है। अक्सर कई फिल्मों में विलेन की भूमिका निभाते भी नजर आते रहे है लेकिन इस फ़िल्म में सकारात्मक भूमिका निभा रहे है।
पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि यह फ़िल्म का निर्माण वो इस फ़िल्म की कहानी को देखकर कर रहे है। उन्हें उम्मीद है कि यह कहानी दर्शकों को जरूर पसंद आएगी।उन्होंने कहा कि फ़िल्म का नाम है चुनरी की लाज है। जिनकी शूटिंग चल रही है।यह एक पारिवारिक फ़िल्म है, एक अच्छे संदेश के साथ किया जा रहा है। फ़िल्म में मेरी सकारात्मक भूमिका है,कही से कुछ भी नकारात्मक नही है।
इस फ़िल्म का शीर्षक है अगर बुराई घर की भी हो या खुद की भी उसे खत्म करनी चाहिए, समाज की बुराई बाद में खोजे पहले अपने घर की और खुद की बुराई को खोजें,अगर बुराई है तो पहले खत्म करें। ज़िलें में अभी फ़िल्म की शूटिंग 15 दिन तक चलेगी,जो हमारे दर्शक है उन्हें ये फ़िल्म दो महीनों के बाद देखनों को मिल जाएगी। मुंबई से आए कलाकारों में हीरो की भूमिका संजीव मिश्रा, हीरोइन तनुश्री, विलेन इन्द्रशेन, अंशु तिवारी, रागिनी तिवारी, जीतू सहित तमाम कलाकार फिल्म में अपनी अपनी भूमिका निभा रहे हैं।
Tags:
Daily News
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live
News
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Jaunpur Update
Local News
recent