#JaunpurNews : नीट परीक्षा परिणाम में हुये भ्रष्टाचार को लेकर आम आदमी पार्टी आक्रोशित | #NayaSaveraNetwork


नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। नीट परीक्षा परिणाम में हुए भ्रष्टाचार को लेकर आम आदमी पार्टी ने जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा। ज्ञापन के माध्यम से पार्टीजनों ने कहा कि नीट परीक्षा जो देश की सबसे प्रतिष्ठित और बड़ी परीक्षाओं में एक है, का पेपर लीक हो गया। बेरोजगारी और पेपर लीक समस्या से जूझ रहे नौजवानों को भ्रष्ट्राचारी सरकार ने एक और झटका दे दिया गया। जहां संवेदनहीन मोदी सरकार में भर्तियों का टोटा हैं, वहीं भ्रष्टाचार में डूबी सरकार सभी प्रकार के परीक्षाओं का पेपर लीक करवाने की जिम्मेदार हैं। इसकी वजह से नौजवानों को अपने उज्ज्वल भविष्य का कोई मार्ग नहीं दिख रहा है। पार्टीजनों ने कहा कि नीट परीक्षा का परिणाम 14 जून को आना था परंतु आनन-फानन में लोकसभा चुनाव के परिणाम के दिन ही 4 जून को ही परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया। इससे सवाल उठता है कि किस गुनाह को छिपाने के लिये इसका परिणाम उस दिन घोषित किया गया और जिस प्रकार 67 बच्चों को पूरे 720 अंक दिये गये। एक ही कोचिंग के कई बच्चों को 720 अंक दिये गये। कुछ बच्चों को 718, 719 नंबर दिये गये जो असम्भव हैं, क्योंकि एक प्रश्न छोड़ देने या गलत करने पर 4 या 5 नंबर कम होने चाहिए तो 718 और 719 नम्बर कैसे दिये जा सकते हैं? इससे प्रतीत होता है कि नीट परीक्षा में गम्भीर त्रुटि और भ्रष्टाचार किया गया है। ऐसे में आम आदमी पार्टी ज्ञापन के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति से नीट परीक्षा परिणाम की उच्चस्तरीय जांच और दोषियों को जेल भेजने की मांग करती है जिससे नीट अभ्यर्थियों के भविष्य के साथ न्याय हो सके। इस अवसर पर पार्टी के तमाम पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

*Admission Open : Nehru Balodyan Sr. Secondary School | Kanhaipur, Jaunpur | Contact: 9415234111, 9415349820, 94500889210 | NayaSaveraNetwork*
Ad


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन


*प्रवेश प्रारम्भ-सत्र 2024-25 | निर्मला देवी फार्मेसी कॉलेज |(AICTE, UPBTE & PCI Approved) | Mob:- 8948273993, 9415234998 | नयनसन्ड, गौराबादशाहपुर, जौनपुर, उ0प्र0 | कोर्स - B. Pharma (Allopath), D. Pharma (Allopath) | द्विवर्षीय पाठ्यक्रम योग्यता, योग्यता - इण्टर (बायो/मैथ) And प्रवेश प्रारम्भ-सत्र 2024-25 | निर्मला देवी पॉलिटेक्निक कॉलेज | नयनसन्ड, गौराबादशाहपुर, जौनपुर, उ0प्र0 | ● इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग | ● इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग | ● सिविल इंजीनियरिंग | ● मैकेनिकल इंजीनियरिंग ऑटो मोबाइल | ● मैकेनिकल इंजीनियरिंग प्रोडक्शन | ITI अथवा 12 पास विद्यार्थी सीधे | द्वितीय वर्ष में प्रवेश प्राप्त करें। मो. 842397192, 9839449646 | छात्राओं की फीस रु. 20,000 प्रतिवर्ष | #NayaSaveraNetwork*
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें