#JaunpurNews : अवैध कब्जों पर चला प्रशासन का बुलडोजर | #NayaSaveraNetwork
जगह-जगह चला अतिक्रमण हटाओ अभियान, अतिक्रमणकारियों में हड़कंप
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ के निर्देश पर सोमवार को जिले में जगह-जगह अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया जिसमें बड़े पैमाने पर सरकारी जमीन को अतिक्रमणकारियों के कब्जे से मुक्त कराया गया। अभियान को लेकर अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मचा रहा। उपजिलाधिकारी सदर पवन सिंह द्वारा नईबाजार कटघरा में बंजर खाते की भूमि का सीमांकन किया गया। उपरोक्त अराजी पर प्रदीप पुन सूबेदार चौहान शिवशंकर पुत्र बाबूराम द्वारा स्नान घर बनाकर तथा राम्मू पुत्र बेशराज चौहान, नगीना देवी पत्नी हृदय नरायन चौहान, रविन्द्र उर्फ बच्चन पुत्र साहब लाल यादव, सदन पुत्र बाबूलाल यादव, हीरालाल पुत्र बाबूलाल यादव, मिश्रीलाल पुत्र रघुनन्दन चौहान, अमर सिंह पुत्र लालता चौहान द्वारा कास्त करके तथा रामचन्दर प्रभू शिवनाथ चौहान द्वारा घूर रखकर अवैध रूप से कब्जा किया गया था। उपरोक्त अवैध कब्जे को उपजिलाधिकारी तथा अधिशासी अधिकारी नगरपालिका की उपास्थिति में राजस्व टीम द्वारा हटवा कर खाली कराया गया उसे अधिशासी अधिकारी नगरपालिका, जौनपुर को सुपुर्द किया गया। जिसकी अनुमानित कीमत लगभग एक करोड़ 50 लाख है।
इसी क्रम में उप जिलाधिकारी केराकत सुनील कुमार के द्वारा ग्राम बंतरी में चकमार्ग खाते की भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया, ग्राम गंगौली में बंजर खाते से राजस्व टीम द्वारा अतिक्रमण हटवाया गया, ग्राम असबरनपुर में चकमार्ग खाते की भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया, ग्राम मई में नाली खाते की भूमि पर अतिक्रमण मुक्त कराया गया। ग्राम बीबनमऊ में व ग्राम आशापुर में चकमार्ग खाते की भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया, ग्राम इटैली नवीन परती खाते की भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया।
इधर उप जिलाधिकारी शाहगंज शैलेंद्र सिंह के नेतृत्व में राजस्व टीम द्वारा ग्राम जमदहा स्थित चकमार्ग का सीमांकन कर निशान देही कर अतिक्रमण मुक्त कराया गया। ग्राम नौली में खलिहान खाते की भूमि से अवैध अतिक्रमण हटवाते हुए राजस्व निरीक्षक लाल बहादुर शर्मा व लेखपाल रेशमा द्वारा अवैध अतिक्रमण हटवाया गया तथा सरायमोहिद्दीनपुर द्वारा ग्राम रामपुर में नवीन परती से, ग्राम नटौली में आराजी नंबर 347 चक मार्ग से अतिक्रमण हटवाया गया। उपजिलाधिकारी बदलापुर एवं राजस्व टीम द्वारा ग्राम कुशहा घनश्यामपुर में चकरोड़ को कब्जा मुक्त करा कर निर्माण कार्य प्रारंभ कराया गया।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live
News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News