#JaunpurNews : वेव एकेडमी जौनपुर ने फिर लिखा इतिहास | #NayaSaveraNetwork
श्रेया ने संस्थान, परिवार, गांव एवं जनपद का बढ़ाया मान: अमित पाण्डेय
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। नगर के वाजिदपुर तिराहे पर स्थित वेव एकेडमी की छात्रा श्रेया मिश्रा ने परिवार सहित पूरे जनपद का नाम रोशन कर दिया। उसने नीट—2024 में 660 अंक प्राप्त किया जिसके साथ ही संस्थान के साथ गांव, परिवार एवं जनपद का मान बढ़ा दिया। बता दें कि श्रेया जिला मुख्यालय से सटे कुल्हनामऊ गांव निवासी डा. धीरज प्रसाद मिश्र की पुत्री है जो सफलता पाने के बाद कहा कि ऑनलाइन क्लासेस से दूर रहकर आफलाइन मोड में पढ़ाई करने से जल्दी सफलता मिलती है। साथ ही यह भी कहा कि इस सफलता का सारा श्रेय, माता—पिता एवं गुरूजनों को जाता है। वहीं वेव एकेडमी के संचालक अमित पाण्डेय ने श्रेया को संस्थान पर बुलाया जहां मिठाई खिलाकर अभिवादन करते हुये उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना भी किया। बता दें कि हर वर्ष नीट सहित इस तरह की परीक्षाओं में वेव एकेडमी के बच्चे बाजी मारते रहते हैं। इस अवसर पर शिक्षक विनय पाल, विनय विश्वकर्मा, अखिलेश यादव, संदेश तिवारी, अवनीश दुबे, राजीव यादव सहित तमाम छात्र—छात्रा मौजूद रहे।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live
News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News