#JaunpurNews : दिल का दौरा पड़ने से सहायक अध्यापक का हुआ निधन | #NayaSaveraNetwork
- साथी की मौत पर टीएससीटी जिलाध्यक्ष ने दी सान्त्वना
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। बीते 18 जून को सहायक अध्यापक संजय कुमार पुत्र स्व. देवदत्त उपाध्याय का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया जिसकी जानकारी होने पर परिवार में कोहराम मच गया। बता दें कि स्व. उपाध्याय प्राथमिक विद्यालय पठखौली पूरे आजम ब्लॉक शाहगंज में तैनात रहे जो शाहगंज क्षेत्र के सुरिस के निवासी थे। उनके 3 बेटे शिवम् उपाध्याय, सत्यम उपाध्याय एवं सुंदरम उपाध्याय हैं जिनका अब कोई सहारा नहीं रहा। वहीं पत्नी कनकलता पति की मौत के बाद बेसुध सी हो गयी है। फिलहाल उनकी मौत से परिवार पर बज्रपात सा टूट गया है। स्व. उपाध्याय टीचर्स सेल्फ केयर टीम के सदस्य थे। उनके निधन की सूचना मिलने पर अरविन्द यादव जिलाध्यक्ष टीचर्स सेल्फ केयर टीम के नेतृत्व में जनपद की टीएससीटी कोर कमेटी के सभी सदस्यों ने परिवार से मिलकर सान्त्वना दिया। राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त शिक्षक अखिलेश चन्द्र मिश्र, जिला सह संयोजक राधेश्याम गौतम, बृजेश गुप्ता, अनिल गौतम, अनिल मौर्य, विनय कुमार सहित तमाम शिक्षकों ने मृत साथी के घर पहुंचकर शोक जताया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष श्री यादव ने परिवार वालों से मिलकर इस दुख की घड़ी में साथ होने की बात कही।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News