#JaunpurNews : खड़ी ट्रक में ट्रक ने मारी टक्कर, दो की मौत | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र के वाराणसी-जौनपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर रेहटी गांव के समीप गुरुवार की सुबह लगभग 4 बजे भोर में खड़ी ट्रक में कोयला लादकर जा रही ट्रक ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया जिससे चालक सहित खलासी की मौत हो गई। रेहटी गांव के समीप नेशनल हाईवे पर एक ट्रक खराब होकर पहले से खड़ी थी, तभी पीछे से कोयला लाद कर अयोध्या जा रही ट्रक ने पहले से खड़ी ट्रक में जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे ट्रक चालक मिंटू निवासी अयोध्या और खलासी हनुमान निवासी मढ़ना महाराजगंज घायल हो गये। सूचना पर मौके पर पहुंचे पीआई राजेश यादव ने घायल ड्राइवर और खलासी को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रेहटी ले गए जहां पर डॉक्टरों की टीम ने दोनों को मृतक घोषित कर दिया। पुलिस ने दोनों के शव को अपने कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई में जुट गई है। पुलिस ने घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे दिया है।
![]() |
Ad |