नया सवेरा नेटवर्कजफराबाद। क्षेत्र के हौज पोखरा गांव में पोखरे के खुदाई के दैरान जेसीबी से पेयजलापूर्ति करने वाली पाइपलाइन टूट गयी।जिससे कई गांव में पेयजल का संकट मच गया है।ज्ञात हो हौज सहित उसके अगल बगल के गांव में निजी बोरिंग का अधिकांश पानी खारा है।लोग जल निगम के पेयजलापूर्ति पर आश्रित है।जब पेयजल की आपूर्ति ठप रहती है तो लोगो को पेयजल के लिए काफी दूर तक जाना पड़ता है।इस समय भयंकर गर्मी में जिला पंचायत द्वारा ऊक्त पोखरे का सौंदर्यीकरण का काम कराया जा रहा है।जेसीबी से पोखरे की खुदाई के दौरान पाइपलाइन टूट गयी।जिसके कारण तीन दिन से हौज पोखरा, हौज अभैरवाँ,हौज खास, हौज वक्षिला गांव में पेयजलापूर्ति पूरी तरह से बन्द पड़ गयी है।जबकि कई अन्य गांव में पानी बहुत धीरे धीरे जा रहा है।जलनिगम के ऑपरेटर रतन सिंह परमार ने बताया कि ठेकेदार से मैंने तथा जेसीबी चालक ने पाइप के टूटने की खबर दिया।लेकिन अभी तक उन्होनें उसे ठीक नही करवाया।इस बारे में ठेकेदार मनोज सिंह ने बताया कि आज मुझे जानकारी हुई है।शाम तक पाइप ठीक हो जाएगी।
 |
Ad |
%20Affiliated%20%20Kadipur,%20Ramdayalganj,%20Jaunpur%20%20Affiliation%20No.%20213.jpg) |
Ad |