#JaunpurNews : प्लेटलेट की कमी से अब नहीं जायेगी जान : सीएमओ | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

ब्लड कम्पोनेन्ट सप्रेशन यूनिट का हुआ उद्घाटन

जौनपुर। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ लक्ष्मी सिंह एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ केके राय ने गुरुवार को जिला अस्पताल में ब्लड कम्पोनेंट सेपरेशन यूनिट का उद्घाटन किया। इस अवसर पर ब्लड सेंटर इंचार्ज डॉ सैफ हुसैन खान, डॉ नरेन्द्र कुमार, वरिष्ठ परामर्शदाता एवं औषधि निरीक्षक चन्द्रेश द्विवेदी, वरिष्ठ लैब टेक्नीशियन हृदय कुशवाहा, अरूण सिंह सहित समस्त ब्लड सेंटर स्टाफ उपस्थित रहे। इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ राय ने कहा कि जिला अस्पताल को यह लाइसेंस मिलना बहुत ही गर्व एवं खुशी की बात है, वे इसके लिए काफी समय से प्रयासरत थे। सभी की मेहनत एवं लगन से आज उन्हें यह शुभ अवसर प्राप्त हुआ है। ऐसा अवसर आया है जिससे मरीजों को काफी लाभ मिलेगा। अब एक यूनिट रक्त से 3 मरीजों की जान बचाई जा सकती है। हम एक यूनिट रक्त से मरीजों को एक यूनिट पी.आर.बी.सी., एक यूनिट प्लेटलेट एवं एक यूनिट प्लाज्मा उपलब्ध करा सकते हैं। 
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सिंह ने कहा कि यह उपलब्धि जिला अस्पताल और पूरे जिले के लिए बहुत बड़ी है। इस उपलब्धि पर उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक सहित समस्त स्टाफ को बधाई दिया। वहीं औषधि निरीक्षक चंद्रेश द्विवेदी ने ब्लड सेंटर को सुचारू रूप से चलाने के लिए हर संभव मदद का आश्वासन दिया। ब्लड सेंटर प्रभारी डॉ सैफ हुसैन खान ने सभी अतिथियों आभार व्यक्त करते हुये कहा कि अस्पताल और निजी अस्पतालों में भर्ती मरीजों को रक्त से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। प्लेटलेट्स और प्लाज्मा की कमी से उनकी मृत्यु नहीं होगी।

*D.B.S. Inter College (10+2) Affiliated | Kadipur, Ramdayalganj, Jaunpur  - Admission Open - Session: 2024-25 - Nursery to IX & XI - Streams Available: Maths, Bio, Commerce & Humanities | Contact-9956972861, 9956973761 | #NayaSaveraNetwork*
Ad


*ADMISSION OPEN: Anju Gill Academy | Katghara, Sadar, Jaunpur | 7705012959, 7705012955 | #NayaSaveraNetwork*
Ad

*Admission Open : Nehru Balodyan Sr. Secondary School | Kanhaipur, Jaunpur | Contact: 9415234111, 9415349820, 94500889210 | NayaSaveraNetwork*
Ad


नया सबेरा का चैनल JOIN करें