#JaunpurNews : माहौल खराब करने वालों पर रहेगी पैनी नजर | #NayaSaveraNetwork
पीस कमेटी की बैठक में थानाध्यक्ष ने दिए जरूरी निर्देश
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। जिले के सिकरारा थाने पर पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। इस मौके पर थानाध्यक्ष यजुवेंद्र सिंह ने कहा कि बकरीद का त्योहार आपसी भाईचारे और सौहार्द का त्योहार है। इसे शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन कटिबद्ध है। उन्होंने कहा कि माहौल बिगाड़ने वाले असामाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर बनी रहेगी। त्योहार पर कोई अशांति फैलाने की कोशिश करते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने लोगों से अपील किया कि बकरीद पर्व पर कोई अशांति या गड़बड़ी करे तो तत्काल पुलिस प्रशासन को सूचित करें। ताकि समय रहते उन पर त्वरित कार्रवाई किया जा सके। बैठक में पीस कमेटी के राणा प्रताप यादव, डॉ जमाल अहमद, मो असलम, अरविंद यादव, साहब लाल यादव बड़ेबाबू, बबलू सिंह प्रधान, उपनिरीक्षक जितेंद्र सिंह, ऋषिमणि दूबे सहित तमाम ग्रामप्रधान व्यापारी मौजूद रहे।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live
News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News