#JaunpurNews : साहब!दबंगों ने खड़ंजे को उखाड़कर बनाई दिवाल | #NayaSaveraNetwork


ग्रामीणों ने कहा पचास घरों के आवागमन को दबंगों ने किया बाधित

नया सवेरा नेटवर्क

केराकत जौनपुर। क्षेत्र के औवार गांव के लगभग दो दर्जन ग्रामीणों ने शनिवार को उपजिलाधिकारी सुनील कुमार भारती से मिल पत्रक सौंप गांव के ही दबंग लोगो पर सड़क पर दिवाल खड़ा कर आवागमन को बाधित करने का आरोप लगाया।ग्रामीणों का आरोप है कि  आराजी न 1061 नवीन परती खाते की ग्राम सभा की भूमि पर ग्राम प्रधान द्वारा खड़ंजा लगवाया जा रहा है जिसपर गांव के ही दबंग लोगो ने सरकारी धन से लगे खड़ंजे को उखाड़कर दिवाल का निर्माण कर लगभग पचास लोगो के आवागमन को पूरी तरह से बाधित कर दिया है।जिसकी शिकायत उपजिलाधिकारी से करने के बाद हल्का लेखपाल द्वारा मौके पर जाकर जांच कर विपक्षी को रास्ते से दिवाल हटाने की बात को कही। बाबजूद इसके भी विपक्षी लोगो ने दिवाल हटाने के बजाय दिवाल को और ऊंची कर दी।जिसको लेकर हम सभी ग्रामीणों ने दोबारा उपजिलाधिकारी से मिल मामले से अवगत कराते हुए विपक्षी के ऊपर कठोर कार्यवाही करते हुए आवागमन को सुचारू रूप से शुरू कराने की गुहार लगाई है।

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन


*प्रवेश प्रारम्भ-सत्र 2024-25 | निर्मला देवी फार्मेसी कॉलेज (AICTE, UPBTE & PCI Approved) | Mob:- 8948273993, 9415234998 | कोर्स - B. Pharma (Allopath), D. Pharma (Allopath) | द्विवर्षीय पाठ्यक्रम योग्यता, योग्यता - इण्टर (बायो/मैथ) And प्रवेश प्रारम्भ-सत्र 2024-25 | निर्मला देवी पॉलिटेक्निक कॉलेज | नयनसन्ड, गौराबादशाहपुर, जौनपुर, उप्र | ● इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग | ● इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग | ● सिविल इंजीनियरिंग | ● मैकेनिकल इंजीनियरिंग ऑटो मोबाइल | ● मैकेनिकल इंजीनियरिंग प्रोडक्शन | ITI अथवा 12 पास विद्यार्थी सीधे | द्वितीय वर्ष में प्रवेश प्राप्त करें। मो. 842397192, 9839449646 | छात्राओं की फीस रु. 20,000 प्रतिवर्ष | #NayaSaveraNetwork*
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें