#JaunpurNews : गुजरात में ट्रक ड्राईवरी कर रहे खुटहन के युवक की मौत | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
खुटहन, जौनपुर। रोजी रोटी कमाने घर से गुजरात जाकर ट्रक ड्राईवरी कर रहे भटपुरा गांव निवासी युवक की बुधवार की रात ट्रक में सोते समय हुई संदिग्ध मौत के बाद शव घर पहुंचते ही स्वजनों में कोहराम मच गया। शव का अंतिम संस्कार पिलकिछा घाट पर कर दिया गया।
गांव निवासी 37 वर्षीय शिवलाल बिंद गुजरात में ट्रक चलाते थे। बुधवार की आधी रात वे भोजन के बाद ट्रक में ही सो गए। सुबह वे सीट पर मृत पाये गये। वहां की पुलिस ने पीएम के बाद शव को स्वजनों को सौंप दिया। सड़क मार्ग से शव घर लाया गया। यहां पहुंचते ही परिवार मे चीख पुकार मच गई। मृतक घर का अकेला कमाऊं सदस्य था। उसकी मौत से जहां पत्नी मीना देवी अनाथ हो गयीं, तीनों पुत्रियां के सिर से बाप का साया उठ गया। बूढ़ी हो चुकी विधवा माता सोमारा देवी के एक मात्र सहारे की लाठी टूट जाने से वह बेसुध हो जा रही है। स्वजनों के करुण क्रंदन से गांव में शोक की लहर छा गई।
Tags:
Daily News
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live
News
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Jaunpur Update
Local News
recent