#JaunpurNews : श्रेष्ठ परीक्षा में परासिन के चार छात्रों का चयन | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
खेतासराय, जौनपुर। केंद्र सरकार की ओर से कराए गए श्रेष्ठ परीक्षा में पूर्व माध्यमिक विद्यालय परासिन के चार छात्रों का चयन हुआ है। चयनित छात्रों के परिजनों में खुशी की लहर है। बीईओ अमरदीप जायसवाल ने चयनित छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। श्रेष्ठ योजना के तहत चयनित होने वाले छात्रों में माध्यमिक विद्यालय परासिन के प्रांजल (23वीं रैंक), सांवत (188वीं रैंक), अंश पासवान (682वीं रैंक), वैष्णवी हैं। परीक्षा में देशभर में सर्वश्रेष्ठ प्राइवेट स्कूलों में 3000 सीटें है। इसमें स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों का इंटरमीडिएट तक की पढ़ाई का पूरा खर्च केंद्र सरकार वहन करती है। इस परीक्षा में सफलता हासिल करने वाले छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता सहित अध्यापकों को दिया है। विद्यालय के अध्यापक अनुरुद्ध मौर्य, मनीष उपाध्याय, अनीता मौर्या व सुनीता सोनी ने उक्त छात्रों को मिठाई खिलाकर उत्साहवर्धन किया। इस विद्यालय से पिछले सत्र में संचालित सुपर 20 बैच से अब तक चार छात्रों का राष्ट्रीय आय परीक्षा व चार छात्रों का श्रेष्ठा परीक्षा में चयन हुआ है अन्य छात्रों ने भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है।