- आश्रम के लिये भेंट किया गया कूलर
अजवद क़ासमी @नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। रविवार को सर सैय्यद एजुकेशनल सोशल वेलफेयर सोसायटी के तत्वावधान में महासचिव आरिफ़ खान ने नगर के सैय्यद अलीपुर में स्थित वृद्धाश्रम में अपने सहयोगियों के साथ पहुंचकर नि:स्वार्थ भाव से वृद्धजनों में भोजन का वितरित किया। गर्मी के मद्देनज़र वृद्धाश्रम को उपहार में एक कूलर भी भेंट किया। साथ ही कुछ समय तक आरिफ़ खान ने वृद्धजनों के साथ समय व्यतीत करके उनका हाल चाल जाना।
खान ने बताया कि हर धर्म में गरीबों को भोजन कराना और उनकी सेवा करना बहुत पुनीत का कार्य है इसीलिए हमें ज़्यादा से ज़्यादा इस तरह के लोगों की मदद करते रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस आश्रम में स्थित बुज़ुर्गजन हमसबके मां के समान हैं, इनका ध्यान देना व इन्हें अकेला पन महसूस न हो इसके लिये हमें इनके पास इस तरह का आयोजन निरंतर करते रहना चाहिए।
वार्ड नम्बर 17 रौज़ा अर्ज़न के सभासद एवं कोषाध्यक्ष शाहनवाज़ मंज़ूर ने कहा कि वृद्धाश्रम लोगों की अंतिम उम्मीद है, इसलिये उन्हें हर सुख-सुविधाओं से सुसज्जित होना चाहिए और उसे सुसज्जित करना हम सभी का कर्तव्य व ज़िम्मेदारी है जिससे वहां रहने वाले लोग बेहतरीन और सुखमय जीवन यापन कर सकें। इस अवसर पर इक़बाल अहमद, इं. क़ासिम मुस्तफ़ा, रवि चौबे, साद सिद्दीकी, मोहम्मद साबिर हैप्पी, मो. ताहिर, वीरेंद्र निषाद, पप्पू विश्वकर्मा, असद खान समेत आदि उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ