#JaunpurNews : खाद्यान्न के निःशुल्क वितरण की तिथि 08 से 25 जून 2024 तक | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। जिला पूर्ति अधिकारी ने अवगत कराया है कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 के अन्तर्गत माह-जून, 2024 के सापेक्ष आवंटित खाद्यान्न के निःशुल्क वितरण की तिथि 08 जून 2024 से 25 जून 2024 तक निर्धारित की गयी थी। उक्त वितरण अवधि में ई-के0वाई0सी0 कराये जाने के प्रावधान ई-पॉस मशीन के माध्यम से उपलब्ध कराया गया था। वितरण कार्य सुचारू रूप से सम्पन्न कराये जाने हेतु ई-के0वाई0सी0 कराये जाने की प्रक्रिया स्थगित कर दी गयी थी। समस्त लाभार्थियों का ई-के0वाई0सी0 कराया जाना प्राथमिकता का कार्य है। शासन के पत्र द्वारा माह-जून, 2024 के सापेक्ष खाद्यान्न वितरण का कार्य 20 जून 2024 तक पूर्ण कराये जाने का निर्णय लिया गया है, ताकि 21 जून 2024 से ई-के0वाई0सी0 का कार्य उचित दर विक्रेताओं द्वारा कराया जा सके। जनपद के समस्त उचित दर दुकानों पर वन नेशन वन राशन कार्ड के तहत खाद्यान्न प्राप्त किये जाने की सुविधा उपलब्ध रहेगी। 

उक्त वितरण अवधि में अन्त्योदय कार्डधारकों को 35 किग्रा0 खाद्यान्न (14 किग्रा0 गेहूं तथा 21 किग्रा0 चावल) तथा पात्र गृहस्थी राशन कार्डों से सम्बद्ध यूनिटों पर 05 किग्रा0 खाद्यान्न प्रति यूनिट (02 किग्रा0 गेहूं व 03 किग्रा० चावल) का निःशुल्क वितरण लाभार्थियों में सुनिश्चित कराया जायेगा। खाद्यान्न के निःशुल्क वितरण में पोर्टेबिलिटी ट्रान्जेक्शन की सुविधा 20 जून 2024 तक उपलब्ध रहेगी। विक्रेता अपने उपलब्ध स्टॉक की सीमा तक पोर्टेबिलिटी ट्रान्जेक्शन कर सकेंगे। उक्त योजना के वितरण की अन्तिम तिथि 20 जून 2024 होगी। अतः 20 जून 2024 को आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से खाद्यान्न प्राप्त न कर सकने वाले उपभोक्ताओं हेतु मोबाइल ओ.टी.पी. वेरीफिकेशन के माध्यम से वितरण सम्पन्न किया जा सकेगा। 

तत्क्रम में जनपद के समस्त उचित दर विक्रेताओं को निर्देशित किया जाता है कि वे पूर्व में जारी सोशल डिस्टेन्सिंग के निर्देशो का पालन कराते हुए हुए 20 जून 2024 तक नियमानुसार लाभार्थियों/राशनकार्डधारकों में खाद्यान्न का निःशुल्क वितरण पर्यवेक्षणीय अधिकारियों की उपस्थिति में करना सुनिश्चित करेंगे। वितरण के उपरान्त उचित दर विक्रेताओं द्वारा ई-पॉस मशीन के माध्यम से 21 जून 2024 से ई-के0वाई0सी0 का कार्य सुनिश्चित किया जायेगा।


*ASGI JAUNPUR | ADI SHANKARACHARYA GURUKUL INSTITUTE | Academy for IIT- JEE & NEET | ADMISSION OPEN - Std. 9th & 10th | Std. 11th & 12th (Science) CBSE Board | Special Focus on IIT-JEE & NEET FACULTIES FROM KOTA | #NayaSaveraNetwork*
Ad


*पूर्वांचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान - गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ | प्रत्येक 10 ​हजार तक की खरीद पर पाएं लकी ड्रा कूपन | विवे​क सेठ मोनू | हनुमान मंदिर के सामने कोतवाली चौराहा जौनपुर | 9984991000, 9792991000, 9984361313 | सद्भावना पुल रोड नखास ओलंदगंज जौनपुर | 9838545608, 7355037762, 8317077790 | Naya Savera Network*
Advt.



नया सबेरा का चैनल JOIN करें