#JaunpurNews : सोशल मीडिया पोस्ट पर दो वर्गों में संघर्ष, 12 घायल, 6 गंभीर | #NayaSaveraNetwork
- 4 लोग हिरासत में, गांव फोर्स तैनात
नया सवेरा नेटवर्क
शाहगंज, जौनपुर। कोतवाली क्षेत्र के छिड़वा भादी गांव में शुक्रवार रात इंस्टाग्राम पर राजनीतिक पोस्ट को लेकर दो वर्ग आपस में भिड़ गए। एक पक्ष का कहना है कि सीएम योगी आदित्यनाथ से संबंधित पोस्ट पर दूसरे समुदाय के युवक ने भद्दा कमेंट किया और गाली दी। मना करने पर लाठी डंडे से मारपीट की गई। वहीं, दूसरे पक्ष ने इसे बच्चों की लड़ाई बताया। घटना में दोनों पक्षों से 12 लोग घायल हो गए, जिसमें 4 महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां से 6 लोगों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार गांव के एक युवक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सीएम योगी आदित्यनाथ की फोटो पोस्ट की थी। आरोप है कि दूसरे पक्ष के युवक ने इस पर भद्दे कमेंट किए और पार्टी विशेष को गाली दी। जब पोस्ट करने वाले ने एतराज किया तो दूसरे पक्ष के युवक गोल बनाकर उसे मारने पहुंच गए। यहां युवक को लाठी डंडे से मारा पीटा। बचाने आए लोगों को भी पीटा गया और ईंट पत्थर भी चले। स्थानीय लोग घायल युवकों को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। वहीं दूसरे पक्ष ने आरोप लगाया कि लाठी डंडे से महिलाओं और बच्चों को भी मारा गया। पत्थर भी चलाए गए।
घटना में एक पक्ष से मंजू (35), विपिन (18), पवन (10), सूरज (21), उषा (40), आदित्य (27) और अमित (17) घायल हुए हैं, जबकि दूसरे पक्ष से करीम (21), सगीर, शबाना और नजबुल निशा घायल हुई हैं। पथराव के दौरान एक शादी में आया डीजे ऑपरेटर सुरिस गांव निवासी सुभाष भी घायल हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही प्रभारी निरीक्षक मनोज ठाकुर फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। गंभीर रूप से घायल दोनों पक्षों के 6 लोगों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि 4 लोगों को हिरासत में लिया गया है। सुरक्षा की दृष्टि से गांव में फोर्स तैनात कर दी गई है। उन्होंने बताया कि तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Tags:
Daily News
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live
News
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Jaunpur Update
Local News
recent
%20%20Mob-%208948273993,%209415234998%20%20%E0%A4%A8%E0%A4%AF%E0%A4%A8%E0%A4%B8%E0%A4%A8%E0%A5%8D%E0%A4%A1,%20%E0%A4%97%E0%A5%8C%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%AC%E0%A4%BE%E0%A4%A6%E0%A4%B6%E0%A4%BE%E0%A4%B9%E0%A4%AA%E0%A5%81%E0%A4%B0,%20%E0%A4%9C%E0%A5%8C%E0%A4%A8%E0%A4%AA%E0%A5%81%E0%A4%B0,%20%E0%A4%890%E0%A4%AA%E0%A5%8D%E0%A4%B00%20%20%E0%A4%95%E0%A5%8B%E0%A4%B0%E0%A5%8D%E0%A4%B8%20-%20B.%20Pharma%20(Allopath),%20D.%20Pharma%20(Allopath)%20%20%E0%A4%A6%E0%A5%8D%E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%B5%E0%A4%B0%E0%A5%8D%E0%A4%B7%E0%A5%80%E0%A4%AF%20%E0%A4%AA%E0%A4%BE%E0%A4%A0%E0%A5%8D%E0%A4%AF%E0%A4%95%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A4%AE%20%E0%A4%AF%E0%A5%8B%E0%A4%97%E0%A5%8D%E0%A4%AF%E0%A4%A4%E0%A4%BE,%20%E0%A4%AF%E0%A5%8B%E0%A4%97%E0%A5%8D%E0%A4%AF%E0%A4%A4%E0%A4%BE.jpg)

%20CBSE%20Board%20%20Special%20Focus%20on%20IIT-JEE%20&%20NEET%20FACULTIES%20FROM%20KOTA%20%20%23NayaSaveraNetwork.jpeg)