#JaunpurNews : प्लेटफार्म पर खड़ी बाइक में लगी आग, घण्टो प्रभावित रही गाड़िया | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जफराबाद, जौनपुर। स्थानीय स्टेशन के प्लेटफार्म पर नम्बर एक पर खड़ी बाइक में अचानक आग लग गयी। आग की लपटों से पैनल कक्ष में जाने वाले केबल जल गया। जिससे चलते दर्जन भर से से ज्यादा ट्रेनें प्रभावित हो गयी। ज्ञात हो रेलवे विभाग के एक लोकल गांव का टीटी अपनी बाइक खड़ी करके वाराणसी ड्यूटी करने जाता है। सोमवार की रात को आठ बजे प्लेटफार्म नम्बर एक पर पैनल कक्ष के समीप खड़ी ऊक्त बाइक में अचानक आग लग गयी।
बाईक धूधू करके जलने लगी। प्लेटफार्म पर खड़े लोग भागने लगे। बाइक पूरी तरह से जलकर राख बन गयी। बाइक की आग के लपटों से पैनल कक्ष में जाने वाले केबल जल गए। केबल जलते ही ट्रेन का संचालन पैनल कक्ष से बन्द हो गया। अप साइड की गाड़िया सिरकोनी तथा डाउन साइड की ट्रेनें जफराबाद तथा जौनपुर स्टेशन पर खड़ी हो गयी। ढाई घण्टे बाद किसी तरह ट्रेनो को निकालना शुरू हो पाया।
स्टेशन अधीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि पैनल कक्ष का केबल जलने से पैनल का इंस्टूमेंट काम करना बंद कर दिया था।जिसके कारण अप साइड की गोंदिया एक्सप्रेस, बरेली एक्सप्रेस, छपरा एक्सप्रेस, हमसफ़र एक्सप्रेस, डाउन लाइन की शटल एक्सप्रेस, सहित कई मालगाड़ियों को जगह जगह रोकना पड़ा।
![]()  | 
| Ad | 
  | ||
![]()  | 
| Advt. | 
.jpg)

%20CBSE%20Board%20%20Special%20Focus%20on%20IIT-JEE%20&%20NEET%20FACULTIES%20FROM%20KOTA%20%20%23NayaSaveraNetwork.jpeg)
