#JaunpurNews : जम्मू आतंकी घटना : आश्रितों को मिले 50-50 लाख का मुआवजा | #NayaSaveraNetwork
अहिप, राबद ने राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद, राष्ट्रीय बजरंग दल के पदाधिकारियों ने जम्मू कश्मीर में हुए आतंकी हमले के सिलसिले में मंगलवार को राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा। पदाधिकारियों ने राष्ट्रपति से मांग की कि केंद्र सरकार जम्मू के मृतक व घायलों को उचित न्याय तथा इस घटना को अंजाम देने वाले आतंकवादियों कर चिन्हित कर फांसी की सजा दे। आतंकवाद की घटनाओं को रोकने के लिए कड़े से कड़े दंड से दंडित किया जाय जिससे इस देश से आतंकवाद का सफाया हो। मृतकों के परिवार को 50-50 लाख रुपए व घायलों को 10 लाख रुपए दिए जाएं। साथ ही धार्मिक यात्रियों के लिए पर्याप्त सुरक्षा प्रदान की जाए ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति न हो। इस अवसर पर डॉ बीरेंद्र प्रताप सिंह, प्रभाकर तिवारी, चंद्र प्रकाश तिवारी, राकेश श्रीवास्तव, कृष्ण दत्त दुबे, विवेक ब्राह्मण, जितेंद्र बहादुर सिंह, कृष्ण कुमार उपाध्याय, संतोष मिश्रा, सुधीर कुमार, चंद्र भूषण दुबे, सुरेंद्र कुमार यादव, गोविंद गुप्ता, आजाद शुक्ला, सुधांशु कुमार आदि मौजूद रहे। जिला अध्यक्ष अजय पाण्डेय ने सभी का आभार प्रकट किया।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live
News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News