#JaunpurNews : 2 बाइक की आमने-सामने टक्कर में एक की मौत | #NayaSaveraNetwork
3 घायल लोगों का अस्पताल में चल रहा इलाज
नया सवेरा नेटवर्क
सरायख्वाजा जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के मुड़ेला मोड के समीप सोमवार रात दो बाइक की टक्कर में एक 24 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत हो गई मृतक की पहचान मुड़ेला निवासी पंकज बिंद के रूप में हुआ तथा तीन लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। मुडेला गांव के निवासी रमेश बिंद का 24 वर्षीय पुत्र पंकज बिंद अपने मित्र अजीत बिंद उर्फ गोली 19 वर्ष पुत्र राजेश बिंद को लेकर सोमवार रात करीब 8 बजे बगल के पकड़ी गांव में आयोजित तेरही में शामिल होने जा रहा था। जैसे ही वह मुड़ेला मोड़ के समीप पहुंचा तभी सामने से आ रही एक बाइक से जोरदार टक्कर हो गई। जिसके चलते पंकज घायल हो गया जब तक लोग निजी वाहन से उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचते पंकज ने बीच रास्ते में ही दम तोड़ दिया। उधर पंकज के मित्र अजीत बिंद की भी हालत नाजुक बनी हुई है। घटना की जानकारी ग्रामीणों ने जब सरायख्वाजा थाना पुलिस को दी तो सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों बाइक को कब्जे में ले लिया और दूसरी तरफ घायल बाइक सवारों से पूछताछ की तो उनकी पहचान खेतासराय थाना क्षेत्र के रूधौली गांव के वसीम अहमद का 20 वर्षीय पुत्र समीर व दूसरा इकलाख अहमद का 22 वर्षीय पुत्र नासिर के रूप में हुई। परिजनों ने बताया कि दोनों बाइक सवार खुटहन थाना क्षेत्र के मुबारकपुर से अपनी दुकान बंद कर के घर आ रहे थे। पुलिस ने तीनों घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। उधर मौत की खबर लगते ही पंकज बिंद के घर में कोहराम मच गया। परिजनों ने बताया कि पंकज बिंद दो भाई और दो बहन है। थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर है पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। जांच पड़ताल की जा रही है।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live
News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News