#JaunpurNews : हर्षोल्लास के साथ टीडी कॉलेज में मना अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस | #NayaSaveraNetwork

#JaunpurNews : हर्षोल्लास के साथ टीडी कॉलेज में मना अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। 10वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर महाविद्यालय के हॉकी मैदान पर एक शानदार, भव्य योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। योग शिविर का शभारम्भ योगाचार्य डॉ. हेमेन्त सिंह और रामआसरे साहू द्वारा गायंत्री मंत्र के उच्चारण के प्रारम्भ हुआ।


इस कार्यक्रम में महाविद्यालय परिवार के प्राध्यापकों, कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं (एनएसएस,एनसीसी, रोवर/रेंजर्स व अन्य)) ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। योग कार्यक्रम में योग आचार्य द्वारा योग के विविध आसनों का प्रदर्शित करते हुये उपस्थित समूह को भी करने के लिये प्रेरित किया। कार्यक्रम के समापन अवसर पर प्राचार्य, प्रो0 आलोक कुमार सिंह ने अन्तर्राष्टीय योग दिवस के विशेषता और महत्व को विस्तार से बतलाया तथा सभी लोगों को योग कर के निरोग रहने के लिये प्रेरित किया।

इस अवसर पर प्रो. अरविन्द कुमार सिंह, प्रो. रजनीश सिंह, प्रो. हिमांशु सिंह, राष्ट्रीय सेवा योजना के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ. विपिन सिंह, डॉ.अजय कुमार, डॉ. जितेश सिंह, डॉ. जेपी सिंह, डॉ. वेद प्रकाश सिंह, डॉ. ज्ञान प्रकाश सिंह तथा कर्मचारियों संजय सिंह, कार्यालय अधीक्षक, डॉ. अजय सिंह, लेखाकार रितेश सिंह, पंकज सिंह, विजय मौर्य, चन्द्र प्रकाश गिरि, सौरभ सिंह एवं अन्य समस्त सम्मानित जन उपस्थित रहें।

इस कार्यक्रम के उपरान्त महाविद्यालय के बलरामपुर सभागार में योग, स्वास्थ, पर्यावरण और समाज विषय पर एक संगोष्ठी आयोजित की गयी, जिसमें छात्र-छात्राओं ने अपने-अपने विचार रखें। संगोष्ठी की अध्यक्षता प्राचार्य, प्रो.आलोक कुमार सिंह द्वारा किया गया। संगोष्ठी को प्रो. अरविन्द सिंह, प्रो. हिमांशु सिंह, डॉ.विपिन कुमार सिंह, प्रो. राजेश सिंह ने सम्बोधित किया। संगोष्ठी का संचालन डॉ. जितेश कुमार सिंह की अगुवाई में किया गया।

*ADMISSION OPEN: Anju Gill Academy | Katghara, Sadar, Jaunpur | 7705012959, 7705012955 | #NayaSaveraNetwork*
Ad

*Admission Open : Nehru Balodyan Sr. Secondary School | Kanhaipur, Jaunpur | Contact: 9415234111, 9415349820, 94500889210 | NayaSaveraNetwork*
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें