#MumbaiNews: रायगढ़ झरने में डूबने से पिकनिक मनाने गए चार छात्रों की गई जान | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
रायगढ़/मुंबई। महाराष्ट्र में रायगढ़ जिले से एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। यहां के खालापुर में शुक्रवार को ‘ट्रेकिंग’ के लिए गए 4 कॉलेज के छात्रों की पानी में डूबने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि ट्रेकिंग के दौरान एक छात्र तैरने के लिए बांध में उतरा था। इस दौरान उसे बचाने के लिए 3 अन्य छात्र भी बांध में कुदे थे। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना अपराह्न ढाई बजे सोंडेवाड़ी में हुई। उन्होंने कहा कि कुल 22 पुरुष और 15 महिलाएं ट्रेकिंग के लिए यहां आए थे। सोंडेवाड़ी में उनमें से एक व्यक्ति तैरने के लिए बांध में उतरा। जब वह डूबने लगा तो मदद के लिए चिल्लाने लगा जिसके बाद उसे बचाने के लिए पानी में कूदे उसके तीन दोस्त भी डूबने लगे।
- शवों की हुई पहचान
पुलिस ने कहा कि लोगों द्वारा सूचित किए जाने के बाद पुलिस और स्थानीय आपदा प्रबंधन सेल की टीम घटनास्थल पर पहुंचीं। पुलिस अधिकारी ने बताया कि 20 वर्ष से अधिक आयु के चार लोगों के शव निकाले गए जिनकी पहचान एकलव्य सिंह, इशांत यादव, आकाश माने और राणाथ बांडा के रूप में हुई है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। खालापुर थाने के अधिकारी ने बताया कि दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज कर लिया गया है और घटना की जांच जारी है।