#VaranasiNews: चार दिवसीय चित्रकला कार्यशाला आरंभ | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

वाराणसी। नागरी नाटक मंडली की ओर से आयोजित चार दिवसीय चित्रकला कार्यशाला शुक्रवार को आरंभ हुई। नागरी नाटक मंडली न्यास के सचिव डा.अजीत सैंगल, डा स्मिता चंद्रा, डा.शारदा सिंह, सुमन पाठक एवं डा आशुतोष त्रिपाठी ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यशाला का शुभारंभ किया।

संयोजिका डा. शारदा सिंह ने बताया कि ‘नव काशी विकसित काशी विषयक इस कार्यशाला में वाराणसी, प्रयागराज, लखनऊ एवं दिल्ली के विभिन्न कॉलेज से बीएफए और एमएफए की शिक्षा प्राप्त कर चुके करीब 70 प्रतिभागी भाग लेंगे। कार्यशाला प्रतिदिन पूर्वाह्न 11:00 से शाम 5:00 बजे तक चलेगी। समापन 24 जून को होगा। कार्यशाला में बनाई गई पेंटिंग की प्रदर्शनी अंतिम लगाई जाएगी जो बिक्री के लिए भी उपलब्ध होगी। नागरी नाटक मंडली न्यास की तरफ से सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए जाएंगे।

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन


*प्रवेश प्रारम्भ-सत्र 2024-25 | निर्मला देवी फार्मेसी कॉलेज (AICTE, UPBTE & PCI Approved) | Mob:- 8948273993, 9415234998 | कोर्स - B. Pharma (Allopath), D. Pharma (Allopath) | द्विवर्षीय पाठ्यक्रम योग्यता, योग्यता - इण्टर (बायो/मैथ) And प्रवेश प्रारम्भ-सत्र 2024-25 | निर्मला देवी पॉलिटेक्निक कॉलेज | नयनसन्ड, गौराबादशाहपुर, जौनपुर, उप्र | ● इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग | ● इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग | ● सिविल इंजीनियरिंग | ● मैकेनिकल इंजीनियरिंग ऑटो मोबाइल | ● मैकेनिकल इंजीनियरिंग प्रोडक्शन | ITI अथवा 12 पास विद्यार्थी सीधे | द्वितीय वर्ष में प्रवेश प्राप्त करें। मो. 842397192, 9839449646 | छात्राओं की फीस रु. 20,000 प्रतिवर्ष | #NayaSaveraNetwork*
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें