#VaranasiNews: चार दिवसीय चित्रकला कार्यशाला आरंभ | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। नागरी नाटक मंडली की ओर से आयोजित चार दिवसीय चित्रकला कार्यशाला शुक्रवार को आरंभ हुई। नागरी नाटक मंडली न्यास के सचिव डा.अजीत सैंगल, डा स्मिता चंद्रा, डा.शारदा सिंह, सुमन पाठक एवं डा आशुतोष त्रिपाठी ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यशाला का शुभारंभ किया।
संयोजिका डा. शारदा सिंह ने बताया कि ‘नव काशी विकसित काशी विषयक इस कार्यशाला में वाराणसी, प्रयागराज, लखनऊ एवं दिल्ली के विभिन्न कॉलेज से बीएफए और एमएफए की शिक्षा प्राप्त कर चुके करीब 70 प्रतिभागी भाग लेंगे। कार्यशाला प्रतिदिन पूर्वाह्न 11:00 से शाम 5:00 बजे तक चलेगी। समापन 24 जून को होगा। कार्यशाला में बनाई गई पेंटिंग की प्रदर्शनी अंतिम लगाई जाएगी जो बिक्री के लिए भी उपलब्ध होगी। नागरी नाटक मंडली न्यास की तरफ से सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए जाएंगे।