नया सवेरा नेटवर्क
फतेहपुर। जिले के मलवां थाना क्षेत्र में सोमवार दोपहर एक तेज रफ्तार कार की टक्कर में मोटरसाइकिल सवार चाचा-भतीजे की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। मलवां थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि इस हादसे में मोटरसाइकिल सवार उमर गहना गांव निवासी रामसेवक निषाद (55) और उसके भतीजे राकेश निषाद (38) की मौत हो गई। सिंह ने बताया कि हादसे के बाद कार सवार घटनास्थल पर ही कार छोड़कर भाग गया। कार को कब्जे में ले लिया गया है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर हादसे की जांच शुरू कर दी गई है।
0 टिप्पणियाँ