BREAKING

#JaunpurNews : पैसा निकालने के चार वर्ष बाद भी अधूरा है कालोनी का सपना | #NayaSaveraNetwork




  • आदिवासियों की कालोनी का पैसा खा ले गए ग्राम प्रधान

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। सुजानगंज क्षेत्र के ग्राम सभा मोहरियांव में मुख्यमंत्री आवास योजना के अंतर्गत सन 2020 में कॉलोनी आवंटन की गई थी जिस पर अभी तक छत नहीं पड़ सका है। मिली जानकारी के अनुसार गीता पत्नी उमाशंकर, मनोरमा पत्नी गुड्डू को सन 2020 में तत्कालीन ग्राम प्रधान लालजी यादव द्वारा कॉलोनी आवंटन की गई थी जिसकी दीवार तो खड़ी हो गई है पर अभी तक छत नहीं बन पाया है। 

गीता पत्नी उमाशंकर ने बताया ग्राम प्रधान के यहां बार-बार जाने के पश्चात छत के ऊपर टीन शेड रखने के लिए दिए हैं पर हम लोगो को छत के लिए पूरा पैसा मिला जो प्रधान  ने यह कहकर ले लिए कि पूरा काम हम करवा रहे हैं तुम सब का पूरा कालोनी बनवा कर देंगे पर अभी तक सिर्फ दिवार खड़ी है छत नहीं पड़ी। हम गरीब लोग किसके पास फरियाद करें। इस संदर्भ में पूछे जाने पर खंड विकास अधिकारी श्याम नारायण चतुर्वेदी ने बताया कि इस बात की हमें जानकारी नहीं है पर जल्द ही जांच करवा कर संबंधित ग्राम प्रधान एवं सचिव के ऊपर कार्रवाई करते हुए भुक्त भोगी मुसहर के खड़ी दीवार पर छत डलवाया जाएगा।
सोर्स : गंगेश बहादुर सिंह, पत्रकार

*ADMISSION OPEN: Anju Gill Academy | Katghara, Sadar, Jaunpur | 7705012959, 7705012955 | #NayaSaveraNetwork*
Ad

*Admission Open : Nehru Balodyan Sr. Secondary School | Kanhaipur, Jaunpur | Contact: 9415234111, 9415349820, 94500889210 | NayaSaveraNetwork*
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें