#JaunpurNews : पानी टंकी का मोटर जलने के कारण पेयजल आपूर्ति ठप ग्रामीण हो रहे परेशान | #NayaSaveraNetwork
- हैंडपंप और ट्यूबल के सहारे लोग चला रहे काम
नया सवेरा नेटवर्क
सरायख्वाजा, जौनपुर। करंजाकला विकासखंड के आदमपुर गांव में 2 वर्ष पहले जल जीवन मिशन के तहत 2 लाख लीटर क्षमता वाला टंकी का निर्माण किया गया था। जिससे 250 से ज्यादा लोगो के घरों तक पानी पहुंचता है। टंकी का निर्माण होने के बाद इसे ग्राम पंचायत स्तर पर गठित कमेटी को देखरेख के लिए सौंप दिया गया था। तब से लेकर जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत बनी टंकी का देख रेख ग्राम प्रधान आदमपुर द्वारा किया जा रहा था। लगभग 10 दिनों से टंकी का मोटर जलने के कारण पेयजल आपूर्ति ठप हो गई है।
ग्रामीण ग्राम प्रधान से मरम्मत कराने के लिए सवाल जवाब कर रहे हैं तो दूसरी तरफ ग्राम प्रधान का कहना है कि जब पेयजल आपूर्ति के लिए निर्धारित शुल्क नहीं वसूल किए जाएंगे तो मरम्मत करना संभव नही है। आदमपुर के प्रधान ने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत टंकी का संचालन ग्रामीणों द्वारा निर्धारित शुल्क अदा करके किया जाता था। लेकिन लगभग एक वर्षों से ग्रामीणों द्वारा अभी तक बकाया का भुगतान नहीं किया गया है। ऐसे में मोटर की मरम्मत करना संभव नहीं है।
बता दे की वर्ष 2022 में जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत आदमपुर गांव में 2 लाख लीटर की क्षमता वाला टंकी का निर्माण किया गया था तब से लगभग 250 लोगो से ज्यादा घरों की जल आपूर्ति का काम इसी टंकी से लिया जाता था। 10 दिन पहले टंकी में लगी मोटर खराब हो गई और उसके बाद लोगों के घरों तक पानी जाना बंद हो गया। लोग पानी के लिए मुसीबत का सामना कर रहे हैं।
Tags:
Daily News
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live
News
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Jaunpur Update
Local News
recent