#JaunpurNews : पानी टंकी का मोटर जलने के कारण पेयजल आपूर्ति ठप ग्रामीण हो रहे परेशान | #NayaSaveraNetwork

drinking-water-supply-stopped-due-to-burning-of-water-tank-motor-villagers-are-facing-problems
  • हैंडपंप और ट्यूबल के सहारे लोग चला रहे काम

नया सवेरा नेटवर्क

सरायख्वाजा, जौनपुर। करंजाकला विकासखंड के आदमपुर गांव में 2 वर्ष पहले जल जीवन मिशन के तहत 2 लाख लीटर क्षमता वाला टंकी का निर्माण किया गया था। जिससे 250 से ज्यादा लोगो के घरों तक पानी पहुंचता है। टंकी का निर्माण होने के बाद इसे ग्राम पंचायत स्तर पर गठित कमेटी को देखरेख के लिए सौंप दिया गया था। तब से लेकर जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत बनी टंकी का देख रेख ग्राम प्रधान आदमपुर द्वारा किया जा रहा था। लगभग 10 दिनों से टंकी का मोटर जलने के कारण पेयजल आपूर्ति ठप हो गई है। 

ग्रामीण ग्राम प्रधान से मरम्मत कराने के लिए सवाल जवाब कर रहे हैं तो दूसरी तरफ ग्राम प्रधान का कहना है कि जब पेयजल आपूर्ति के लिए निर्धारित शुल्क नहीं वसूल किए जाएंगे तो मरम्मत करना संभव नही है। आदमपुर के प्रधान ने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत टंकी का संचालन ग्रामीणों द्वारा निर्धारित शुल्क अदा करके किया जाता था। लेकिन लगभग एक वर्षों से ग्रामीणों द्वारा अभी तक बकाया का भुगतान नहीं किया गया है। ऐसे में मोटर की मरम्मत करना संभव नहीं है।

बता दे की वर्ष 2022 में जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत आदमपुर गांव में 2 लाख लीटर की क्षमता वाला टंकी का निर्माण किया गया था तब से लगभग 250 लोगो से ज्यादा घरों की जल आपूर्ति का काम इसी टंकी से लिया जाता था। 10 दिन पहले टंकी में लगी मोटर खराब हो गई और उसके बाद लोगों के घरों तक पानी जाना बंद हो गया। लोग पानी के लिए मुसीबत का सामना कर रहे हैं।

*पूर्वांचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान - गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ | प्रत्येक 10 ​हजार तक की खरीद पर पाएं लकी ड्रा कूपन | विवे​क सेठ मोनू | हनुमान मंदिर के सामने कोतवाली चौराहा जौनपुर | 9984991000, 9792991000, 9984361313 | सद्भावना पुल रोड नखास ओलंदगंज जौनपुर | 9838545608, 7355037762, 8317077790 | Naya Savera Network*
Advt.



*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें