नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। चौबेपुर थाना के नेवादा गांव स्थित झोपड़ी में गैस सिलेंडर लीकेज से आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और झोपड़ी में रखी नकदी समेत गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया। कैलाश राम के परिवार का खाना झोपड़ी में ही गैस सिलेंडर पर बनता था। शनिवार की रात बहू पिंकी खाना बनाने हेतु लाइटर जलायी। लाइटर जलाते ही सिलेंडर में लीकेज के कारण आग लग गयी। इससे घर में अफरातफरी मच गई।
देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। झोपड़ी में रखा दो कुन्तल गेहूं, एक कुन्तल चावल, नगदी, कपड़े आदि जलकर राख हो गए। ग्रामीणों ने किसी तरह पानी डालकर आग पर काबू पाया। अगलगी की घटना में गरीब परिवार का हजारों का नुकसान हुआ है।
0 टिप्पणियाँ