#VaranasiNews: इंडो अमेरिकन चैम्बर ऑफ कॉमर्स के सेमिनार में पहुंचे मुख्य सचिव, योग की खूबियां बताईं | #NayaSaveraNetwork


नया सवेरा नेटवर्क

वाराणसी। इंडो अमेरिकन चैंबर आफ कामर्स की ओर से शुक्रवार को वाराणसी में "Advancing Health and Wellness - Bridging the Gaps in Mental Health, Non-Communicable Diseases and Awareness on Osteoporosis, A Silent Killer" विषय पर एक सेमिनार का वृहद सेमिनार का आयोजन किया गया। इसमें यूपी के मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्रा ने भाग लिया। उन्होंने प्रदेश में बेहतर हो रही स्वास्थ्य सेवाओं के बाबत चर्चा की। वहीं योग की खूबियां बताईं।  


उन्होंने कहा कि योग के माध्यम से ही हम निरोग रह सकते हैं। कोरोना कल में भी हमने यह देखा कि जिसकी इम्यूनिटी शक्ति ज्यादा थी, उसने अपने को निरोग रखा। इसके अलावा दैनिक जीवन के खान- पान का भी असरआपके शरीर पर पड़ता है। एक स्वस्थ व्यक्ति का मानसिक स्वास्थ्य भी अपेक्षाकृत काफी संतुलित होता है। आपका शरीर अगर कमजोर है तो आप दिमागी रूप से भी कमजोर हो जाते हैं। ऐसे में एक संतुलित जीवन को अपनाकर स्वस्थ आहार ग्रहण करना ही सबसे लाभदायक है। इस अवसर पर आईएसीसी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज बोहरा, आईएसीसी एनआईसी के अध्यक्ष अरूण कर्ण, मुकेश सिंह, अध्यक्ष, यूपी राज्य समन्वय समिति एवं राष्ट्रीय परिषद सदस्य, आईएसीसी, अमेरिकी दूतावास, नई दिल्ली के वरिष्ठ अधिकारी, अनेक वरिष्ठ विशेषज्ञ डॉक्टर एवं भारत के अनेक प्रमुख उद्योगपति उपस्थित रहे।

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन


*प्रवेश प्रारम्भ-सत्र 2024-25 | निर्मला देवी फार्मेसी कॉलेज (AICTE, UPBTE & PCI Approved) | Mob:- 8948273993, 9415234998 | कोर्स - B. Pharma (Allopath), D. Pharma (Allopath) | द्विवर्षीय पाठ्यक्रम योग्यता, योग्यता - इण्टर (बायो/मैथ) And प्रवेश प्रारम्भ-सत्र 2024-25 | निर्मला देवी पॉलिटेक्निक कॉलेज | नयनसन्ड, गौराबादशाहपुर, जौनपुर, उप्र | ● इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग | ● इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग | ● सिविल इंजीनियरिंग | ● मैकेनिकल इंजीनियरिंग ऑटो मोबाइल | ● मैकेनिकल इंजीनियरिंग प्रोडक्शन | ITI अथवा 12 पास विद्यार्थी सीधे | द्वितीय वर्ष में प्रवेश प्राप्त करें। मो. 842397192, 9839449646 | छात्राओं की फीस रु. 20,000 प्रतिवर्ष | #NayaSaveraNetwork*
Ad

*ADMISSION OPEN | S S PUBLIC SCHOOL | A Co-Educational School, Affiliated to CBSE New Delhi for Senior Secondary Education (10+2) | Affiliation No.: 2132085 | You Give Us Raw We Will transform them as..! AN EXPERT | 7380691111, 9453567111 | SIDDIQPUR, JAUNPUR-222003 | Follow us on: https://www.facebook.com/sspublicjnp@sspinp | https://instagram.com/sspublicschool_jnp | Website: www.sspublicschoolinp.com | #NayaSaveraNetwork*
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें