नया सवेरा नेटवर्क
दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिला अस्पताल में खड़ी एम्बुलेंस में अचानक आग लग गई। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। आग इतनी भीषण थी की देखते ही देखते एम्बुलेंस पुरी तरह जल गई। यह मामला रविवार सुबह लगभग पांच बजे के आसपास का बताया जा रहा है। आग लगने पर तत्काल दमकल विभाग को सूचना दी गई, दमकल की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।बताया जा रहा है कि जिला अस्पताल में खड़ी एम्बुलेंस में जिस समय आग लगी उस समय एंबुलेंस में कोई मरीज या ड्राइवर सवार नहीं था। फिलहाल एंबुलेंस में आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है, तो वहीं अस्पताल परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं। पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है।
0 टिप्पणियाँ