#JaunpurNews : परम्परागत तरीके से मनाएं बकरीद का त्योहार: सीओ | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
खेतासराय, जौनपुर। थाना परिसर में बकरीद पर्व को लेकर गुरुवार की शाम शांति समिति की बैठक की गई। बैठक में क्षेत्र के संभ्रांत लोग शामिल हुए। क्षेत्राधिकारी अजीत सिंह चौहान ने बकरीद पर्व को शांतिपूर्ण और भाईचारे के माहौल में परंपरागत तरीके से मनाने की अपील की।
कहा कि विवाद का रास्ता प्रगति में बाधक होता है। चाहे वह किसी धर्म या मजहब का हो। असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखी जायेगी। शासन की गाइडलाइन का पूर्ण रूप से पालन हो। प्रतिबंधित पशुओं की कुर्बानी पूर्णतः निषेध है। ऐसा कोई भी कार्य न हो जिससे सौहार्द खराब हो। कुर्बानी के बाद अवशेष को जमीन में दफन कर दिया जाए। नायाब तहसीलदार शैलेश कुमार ने साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने की बात कही। इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक दीपेन्द्र सिंह, चेयरमैन वसीम अहमद, सैयद ताहिर, जगदम्बा प्रसाद पाण्डेय, शांतिभूषण मिश्र, कपूरचंद जायसवाल, रूपेश गुप्ता मौजूद रहे।
Tags:
Daily News
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live
News
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Jaunpur Update
Local News
recent