#JaunpurNews : मेरी सरकार आने वाली है... कहकर सर्राफा व्यापारी को पीटने वालों पर केस | #NayaSaveraNetwork

मिठाई लाल सोनकर @ नया सवेरा नेटवर्क


जौनपुर। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के विशेषरपुर स्थित एक रेस्टोरेंट में बुधवार की शाम मनबढ़ युवकों द्वारा एक सर्राफा व्यवसायी की यह कहकर मारपीट दिया गया कि मेरी सरकार आने वाली है...। इस मामले में पुलिस ने तहरीर के आधार पर चार लोगों के विरुद्ध गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। 

बताते हैं कि लाइन बाजार थाना क्षेत्र के एक रेस्टोरेंट में एक पक्ष द्वारा दूसरे पक्ष के लोगों को मारपीट दिया गया था। इस मामले में थाना लाइन बाजार में प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई गई थी। घटना के दूसरे दिन पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। शहर कोतवाली क्षेत्र के आलमगंज मोहल्ला निवासी पंकज सोनी पुत्र मदन लाल सोनी ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया था कि वह बुधवार को रात साढ़े 9 बजे अपनी दुकान बंद करके अपने साथी सोनू पुत्र सहाबुद्दीन व मोनू पुत्र सत्यनरायन के साथ विशेषरपुर लाइन बाजार में स्थित एक रेस्टोरेंट पर गया था। वहां पर मौजूद शनि यादव उसका भाई रव विवाद, जीतानू यादव पुत्रगण मुन्ना यादव निवासी पचहटियां और उनके साथ रहे निखिल वर्मा पुत्र पप्पू वर्मा व कुछ अज्ञात पार्टी कर रहे थे। 

उन लोगों के साथ रहे शनि यादव ने मेरे गले में मौजूद सोने की चेन छीनने का प्रयास करने लगे। विरोध करने पर शनि यादव गालियां देते हुए हाथापाई करने लगे। इतने में शनि के साथ रहे लोगों ने मेरे सिर पर प्रहार कर दिया जिससे मैं लहूलुहान होकर गिर पड़ा। इतना ही नहीं जान से मारने की नियत से गला दबाने और मारने का प्रयास करने लगे जिससे सिर व शरीर में गंभीर चोटें आयी। मेरे साथ रहे सोनू व मोनू ने मुझे बचाने का प्रयास किया तो सभी हमलावरों ने उनको भी मारपीट कर घायल कर दिया।

 मेरे गले में रही सोने की चेन जिसका वजन लगभग 15 ग्राम, मोबाइल छीन लिए हमारी सरकार आ रही है कहकर जान से मारने की धमकी देने लगे। मुझे गंभीर चोट लगने के कारण मेरे साथ रहे सोनू व मोनू मुझे लेकर जिला अस्पताल लाए जहां डॉक्टर ने मेरा डॉक्टरी मुआयना किया और मुझे भर्ती कर लिया। फिलहाल पीड़ित का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है। लाइन बाजार थाने की पुलिस ने घटना के दूसरे दिन पचहटिया निवासी शनि यादव, रवि यादव, जीतानू यादव व निखिल वर्मा के विरुद्ध धारा 147, 149, 323, 504, 506 एवं 308 में दर्ज कर लिया गया है।

*ASGI JAUNPUR | ADI SHANKARACHARYA GURUKUL INSTITUTE | Academy for IIT- JEE & NEET | ADMISSION OPEN - Std. 9th & 10th | Std. 11th & 12th (Science) CBSE Board | Special Focus on IIT-JEE & NEET FACULTIES FROM KOTA | #NayaSaveraNetwork*
Ad


*पूर्वांचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान - गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ | आपकी सुंदरता में लगाए चार चांद | प्रत्येक 10 ​हजार तक की खरीद पर पाएं लकी ड्रा कूपन | विवे​क सेठ मोनू | हनुमान मंदिर के सामने कोतवाली चौराहा जौनपुर | 9984991000, 9792991000, 9984361313 | सद्भावना पुल रोड नखास ओलंदगंज जौनपुर | 9838545608, 7355037762, 8317077790 | Naya Savera Network*
Advt.



*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
Ad


नया सबेरा का चैनल JOIN करें